सिरसा: जिले में लघु सचिवालय के बाहर दो दिन से कड़कती धूप स्वास्थ्य कर्मचारियों का अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी ठेका प्रथा को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने उनके साथियों को नौकरी से निकाल दिया था. लेकिन बाद में उनका जॉइनिंग लेटर आ गया था.
कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते उनका जॉइनिंग लेटर भी कैंसिल कर दिया गया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके साथियों को दोबारा नौकरी नहीं मिलती तब तक वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़िए: भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी में वो अर्धनग्न होकर यहां दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है. इसल दौरान उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि वो सिरसा स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भृष्टाचार की जांच करवाएं.