ETV Bharat / state

सिरसा: HC ने दिया था पंचायती जमीन खाली करने का फैसला, अब गांव में ही सुलझा मसला!

सिरसा के ऐलनाबाद हलके के गांव गीगोरानी में पंचायती जमीन को लेकर हाई कोर्ट ने फैसला दिया. फैसला आया कि गांव की पंचायती जमीन खाली करवाई जाए. मुश्किल गांव वालों के लिए ये है कि गांव की 75 प्रतिशत जमीन पर ग्रामीणों के घर हैं, तो आखिर वो कैसे अपने घरों को खाली कर दे.

गीगोरानी गांव
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:06 AM IST

सिरसा: ऐलनाबाद हलके के गांव गीगोरानी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट का आदेश आया कि गांव की पंचायती जमीन खाली करवाई जाएगी. अब 75 प्रतिशत गांव के लोग पंचायती जमीन में बसते हैं. पूरे गांव ने शिकायतकर्ता पवन कुमार को मनाने की कोशिश की और आखिर में गांव के लोग कामयाब हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है मामला ?
कुछ समय पहले गांव गीगोरानी के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने एक आरटीआई लगाकर पता किया था कि गांव में गोचर भूमि कितनी है. जवाब आया कि गांव में 7 एकड़ गोचर भूमि है और 71 एकड़ भूमि जोहड़ के लिए है. पवन ने 2016 में गोचर भूमि निकलवाने के लिए हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका में गांव के सरपंच को पार्टी बनाया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

उसके बाद पवन कुमार शर्मा ने 2019 में एक बार फिर याचिका दायर की और इस बार जिला उपायुक्त को पार्टी बनाया गया. हाई कोर्ट का आदेश जिला उपायुक्त के पास आया कि गांव में पंचायती जमीन का कब्जा छुड़वाया जाए. उपायुक्त ने गांव के सरपंच को गांव की पंचायती जमीन खाली करवाने के आदेश दिए. अब अगर गांव की बात करें तो 75 प्रतिशत गांव पंचायत की जमीन पर बसा हुआ है.

ऐसे में लगभग गांव में बने मकान तोड़ने के आदेश जारी हो चुके हैं, सरपंच ने शिकायतकर्ता के साथ बातचीत करके बीच का रास्ता निकाल लिया. सरपंच का कहना है कि उनहोंने प्रशासन से बातचीत करके पंचायती जमीन गांव से बाहर देने का फेसला लिया और गांव के लोग भी इस बात से सहमत हैं कि जिस जगह पर वे बैठे हुए हैं उस जगह को उनके नाम कर दिया जाए.

अब ऐसे में गांव के सरपंच और शिकायतकर्ता के बीच सहमति बनी है कि शिकायतकर्ता सिर्फ 7 एकड़ गोचर भूमि के लिए लड़ाई लड़ रहा है. वो गौशाला के नाम करवा दी जाए, तो वो अपनी शिकायत वापिस ले लेगा. ऐसे में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन कोर्ट का फेसला अभी बाकी है.

सिरसा: ऐलनाबाद हलके के गांव गीगोरानी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट का आदेश आया कि गांव की पंचायती जमीन खाली करवाई जाएगी. अब 75 प्रतिशत गांव के लोग पंचायती जमीन में बसते हैं. पूरे गांव ने शिकायतकर्ता पवन कुमार को मनाने की कोशिश की और आखिर में गांव के लोग कामयाब हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है मामला ?
कुछ समय पहले गांव गीगोरानी के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने एक आरटीआई लगाकर पता किया था कि गांव में गोचर भूमि कितनी है. जवाब आया कि गांव में 7 एकड़ गोचर भूमि है और 71 एकड़ भूमि जोहड़ के लिए है. पवन ने 2016 में गोचर भूमि निकलवाने के लिए हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका में गांव के सरपंच को पार्टी बनाया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

उसके बाद पवन कुमार शर्मा ने 2019 में एक बार फिर याचिका दायर की और इस बार जिला उपायुक्त को पार्टी बनाया गया. हाई कोर्ट का आदेश जिला उपायुक्त के पास आया कि गांव में पंचायती जमीन का कब्जा छुड़वाया जाए. उपायुक्त ने गांव के सरपंच को गांव की पंचायती जमीन खाली करवाने के आदेश दिए. अब अगर गांव की बात करें तो 75 प्रतिशत गांव पंचायत की जमीन पर बसा हुआ है.

ऐसे में लगभग गांव में बने मकान तोड़ने के आदेश जारी हो चुके हैं, सरपंच ने शिकायतकर्ता के साथ बातचीत करके बीच का रास्ता निकाल लिया. सरपंच का कहना है कि उनहोंने प्रशासन से बातचीत करके पंचायती जमीन गांव से बाहर देने का फेसला लिया और गांव के लोग भी इस बात से सहमत हैं कि जिस जगह पर वे बैठे हुए हैं उस जगह को उनके नाम कर दिया जाए.

अब ऐसे में गांव के सरपंच और शिकायतकर्ता के बीच सहमति बनी है कि शिकायतकर्ता सिर्फ 7 एकड़ गोचर भूमि के लिए लड़ाई लड़ रहा है. वो गौशाला के नाम करवा दी जाए, तो वो अपनी शिकायत वापिस ले लेगा. ऐसे में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन कोर्ट का फेसला अभी बाकी है.

Intro:Panipat

प्रदेश में नशा फैलाने के लिए बीजेपी जिम्मेवार - नवीन जयहिंद

जेपी नड्डा पड़े बीजेपी का घोषणापत्र तो चंदे में दूंगा एक लाख -- नवीन जयहिंद




एंकर -- आम आदमी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद सावन माह में हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते समय पानीपत में कार्यकर्ताओ से मिले और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ होगी उनकी यह कावड़ ,पिछली बार प्रदेश में भाईचारा रहे कायम लाये थे कावड़ , उन्होने बीजेपी को जवान और किसान विरोधी बताते हुए रोहतक पहुंचे जेपी नड्डा के बारे में कहा की अगर वह 2014 का बीजेपी का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाये तो वह उनको देंगे चंदे में एक लाख। कुलदीप बिश्नोई के घर हुई इनकम टैक्स की रेड बारे जयहिंद ने कहा की यह बीजेपी की विपक्षी नेताओ को डराने के लिए चाल हे।

Body:वीओ --पिछली बार भाई चारा कावड़ लेकर आए थे अबकी बार परदेस में बढ़ते हुए नशे को रोकने के लिए करेंगे शिव शंकर से दुआ ,नशे को समर्पित होगी इस बार की कावड़ ,पानीपत पहुंचे नवीन जयहिंद ने कहा कि पंजाब से ज्यादा नशा अब हरियाणा प्रदेश में फैल चुका है युवा इस नशे के शिकार होने लगे हैं, जयहिंद ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार चाहती है प्रदेश में फैले नशा ताकि युवा न मांगे रोजगार ,नवीन ने कहा कि प्रदेश में नशा फैलाने के लिए अधिकारी व नेता मिले हुए हैं ,परदेस में जो युवा नशेड़ी हो चुके हैं उनके सुधार के लिए कोई प्रबंध नहीं है ,नवीन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका आम आदमी के साथ समझौता होगा।
नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी का वजूद मात्र 5 साल का हे जबकि सभी पार्टियां 100 साल पुरानी है, उनका काम संघर्ष करना है और उनका मुद्दा जवान -किसान को बचाना है, प्रदेश की जनता जिसे चाहे चुने ,अगर प्रदेश में कांड करवाने हैं तो बीजेपी को चुने, विकास करवाना है तो आम आदमी पार्टी को चुने ,प्रदेश में सबसे ज्वलंत मुद्दा एसवाईएल के बारे में बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार नाकाम रही है पानी लाने में ,उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने लोगों को आपस लड़वा रही है ,उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ बीजेपी भाईचारा खराब करने और लड़ाई दंगे करवाने का काम करती है ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोहतक पहुंचने पर नवीन ने कहा कि उन्होंने पिछली बार अमित शाह से सवाल पूछे थे तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था ,अब भी कहते हैं कि अगर जेपी नड्डा 2014 का बीजेपी का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाए तो एक लाख चंदा देंगे ,एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई बीजेपी, नवीन जयहिंद ने कुलदीप बिश्नोई के घर कोई इनकम टैक्स पर बोलते हुए भी कहा कि बीजेपी ने समय अनुरूप कार्रवाई नहीं की ,अब जो लोग दूसरी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं उन्होंने मोटे नोट खाए हैं और जो नहीं जा रहे उनके खिलाफ बीजेपी करवा रहे इस प्रकार की कार्रवाई ताकि उनमें डर बना रहे, प्रदेश में आम आदमी ही आप पार्टी का सीएम का चेहरा होगा।

Conclusion:बाईट -- नवीन जयहिंद ,प्रदेशाध्यक्ष आप पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.