सिरसा : हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) ने सिरसा में तैनात हवलदार को 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोप है कि होमगार्ड प्रभुदयाल ने शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह से होमगार्ड में भर्ती कराने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से आरोपी होमगार्ड ने 15 हजार रुपये पहले ही गुरप्रीत से ले लिए थे. बाकी 85 हजार लेने के लिए एक निजी होटल में शिकायतकर्ता को बुलाया गया था. तभी पंचकूला के DSP शरीफ सिंह की ने टीम ने आरोपी को 85 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है.
आरोपी हवलदार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. गौरतलब है कि प्रारंभिक पूछताछ में होमगार्ड के कमांडर और डिप्टी कमांडर के नाम सामने आये हैं. जिनके खिलाफ विजिलेंस टीम इस मामले में इनकी भूमिका की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. ये सभी लोग सिरसा में ही तैनात (home Guard arrested for taking bribe in Sirsa) हैं.
मामले की जानकारी देते हुए DSP विजिलेंस शरीफ सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने होमगार्ड में भर्ती होने के लिए सिरसा में अप्लाई किया हुआ था. उनके पास गुरप्रीत की तरफ से टोल फ्री नंबर पर पंचकूला में एक शिकायत दी गई थी, जिसमे एक होमगार्ड हवलदार प्रभु दयाल ने होमगार्ड में भर्ती कराने के नाम पर रिश्वत की मांगी थी. शिकायतकर्ता ने 15 हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे, बाकी के 85 हजार शिकायतकर्ता से लेने के लिए उसे एक निजी होटल में आरोपी ने बुलाया था.
DSP विजिलेंस शरीफ सिंह ने बताया कि तभी उनकी टीम ने आरोपी होमगार्ड प्रभुदयाल को 85 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ कब्जे में लिया है. साथ ही DSP शरीफ सिंह ने बताया कि ये काम अकेले होमगार्ड का नहीं हो सकता इसमें इनके महकमे के कमांडर और डिप्टी कमांडर का रोल भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में डीटीपी कार्यालय का जेई रिश्वत लेता गिरफ्तार, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो गुरुग्राम ने की कार्रवाई