सिरसा: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हर वर्ग किसानों को समर्थन भी दे रहा है. हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी किसानों को समर्थन दिया है. एसोसिएशन के सिरसा अध्यक्ष ज्ञानचंद मेहता ने कहा है कि किसान जो आदेश करेंगे, जो मदद चाहेंगे, हम करेंगे.
इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का खंडन किया है. जिसमें कहा गया है कि किसान सफर के दौरान रात को पेट्रोल पंप पर ठहर सकते हैं. अध्यक्ष ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं, लेकिन पैट्रोल पंपों पर किसानों का रात्रि ठहराव संभव नहीं है.
ये भी पढे़ं- सुखबीर बादल ने किए संत राम सिंह के अंतिम दर्शन, प्रधानमंत्री को बताया अहंकारी
ज्ञानचंद मेहता ने कहा कि एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि हम किसानों का पूरा साथ देंगे. किसानों की जो समस्या है, वही हमारी समस्या है. हम कृषि क्षेत्र में रहते हैं और वहीं की सेल होती है. अगर किसानों की जमीनें ही चली जाएंगी तो किसान क्या करेंगे, इसलिए सरकार को बैठकर विचार विमर्श करना चाहिए.