सिरसा: मंगलवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सिरसा के दौरे पर रहे. दिन भर दुष्यंत चौटाला ने करीब 27 कार्यक्रमों में शिकत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी की प्लानिंग का भी जिक्र किया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव है. हर राजनीतिक दल चुनावी मोड़ में है. हम भी जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान चुनाव है.
उन्होंने कहा कि उस चुनाव की तैयारी में फिलहाल जननायक जनता पार्टी जुटी हुई है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज जल्द तैयार होगा. इसके लिए कंपनियों को टेंडर दिए गए हैं. हरियाणा में गेहूं खरीद पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सूबे में 57 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है. 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं गोदामों में पहुंच चुका है. गेहूं और सरसों की मिलाकर 7 हजार करोड़ रुपये की पेमेंट किसानों के खातों में की जा चुकी है.
इस हफ्ते के अंत तक हरियाणा में शेष पड़े गेहूं का उठान हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस है कि फसल खरीद प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो, अब तक प्रदेशभर की मंडियों से 57 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं हमारे गोदामों में पहुंच चुका है. हमारा प्रयास है कि इस सप्ताह के अंत तक शेष लिफ्टिंग के कार्य को भी पूरा किया जाए तथा किसानों को शेष लगभग 4200 करोड़ रुपये भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार उनके खाते में भेज दिया जाएगा.
GST कलेक्शन के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा इस बार जीएसटी कलेक्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा की ग्रोथ रेट 16 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हुई है. हरियाणा व कर्नाटक की ग्रोथ रेट में वृद्धि हुई है. इससे सिद्ध होता है कि हरियाणा सरकार द्वारा किए गए बदलाव के कारण टैक्सेशन स्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है. सिरसा में पार्किंग की समस्या पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए मॉडल तैयार किया गया है, जिसमें दो पुराने सरकारी स्कूलों और एक पुलिस थाना भवन जोकि कंडम हो चुके हैं. सभी को मिलकार मिलाकर बाजार में पार्किंग प्रोजेक्ट की योजना तैयार की गई है.
उन्होंने कहा इसके अलावा नगर परिषद संबंधी विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. हिसार एयरपोर्ट पर दुष्यंत ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक लेंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं पूरी हो जाएंगी. आरसीएम में हिसार एयरपोर्ट को कवर किया गया है. रीजनल कनेक्टिविटी में जो भी बोलीदाता आएंगे, उस आधार पर ही फ्लाइट शुरू की जाएगी.