ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है केंद्र सरकार- कुमारी सैलजा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से तेल के दामों में आमजन को राहत देने की अपील की.

haryana congress state president kumari selja
haryana congress state president kumari selja
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:19 PM IST

सिरसा: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि तेल की बढ़ी कीमतों का असर जनता पर पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार मुनाफाखोरी का काम कर रही है. कुमारी सैलजा ने कहा कि आमजन को राहत देने की बजाए सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर महंगाई को बढ़ावा दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द इन दामों को कम करे, ताकि आम जनता राहत महसूस कर सके. बता दें कि सैलजा रविवार को सिरसा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारी लाल शर्मा के पोते के विवाह समारोह में शिरकत करने आई थी. जिसके बाद देर रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें केंद्र सरकार पर निशना साधा.

पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि 21 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने के बाद रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन सोमवार को फिर से तेल कंपनियों ने तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. हरियाणा में सोमवार को 5 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी

वहीं दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह पेट्रोल की कीमत में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत 80.43 रुपये लीटर हो गई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये लीटर और डीजल 80.40 रुपये लीटर था. दिल्ली में पिछले कई दिनों से डीजल का रेट पेट्रोल से महंगा चल रहा है.

सिरसा: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि तेल की बढ़ी कीमतों का असर जनता पर पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार मुनाफाखोरी का काम कर रही है. कुमारी सैलजा ने कहा कि आमजन को राहत देने की बजाए सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर महंगाई को बढ़ावा दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द इन दामों को कम करे, ताकि आम जनता राहत महसूस कर सके. बता दें कि सैलजा रविवार को सिरसा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारी लाल शर्मा के पोते के विवाह समारोह में शिरकत करने आई थी. जिसके बाद देर रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें केंद्र सरकार पर निशना साधा.

पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि 21 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने के बाद रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन सोमवार को फिर से तेल कंपनियों ने तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. हरियाणा में सोमवार को 5 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी

वहीं दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह पेट्रोल की कीमत में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत 80.43 रुपये लीटर हो गई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये लीटर और डीजल 80.40 रुपये लीटर था. दिल्ली में पिछले कई दिनों से डीजल का रेट पेट्रोल से महंगा चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.