सिरसा: अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को रोहतक में आयोजित की गई. जिसमें किसान आंदोलन को लेकर अहम फैसले लिए गए. बैठक के दौरान 34 संगठनों ने सिरसा में लगाए गए पक्के मोर्चें के धरने का समर्थन किया.
किसान समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान, प्रदेशाध्यक्ष भारतीय किसान संघर्ष समिति से विकास सिसर और हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी एक नवंबर से प्रदेशभर में किसानों के प्रचार जत्थे निकलेंगे, जोकि किसानों को सरकार की ओर से लाए गए तीन काले कृषि कानून के बारे में बताएंगे.
जत्थे 9 नवंबर को सीएम के गृह जिले में करनाल पहुंचेंगे. जहां सीएम का घेराव किया जाएगा. तीनों किसान नेताओं ने पजांब सरकार द्वारा विधानसभा में पारित किए गए एमएसपी के कानून का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी हरियाणा की विधानसभा में पजांब की तर्ज पर कानून बनाए और एमएसपी से नीचे फसल की खरीद पर कम से कम 5 वर्ष की सजा का प्रावधान करे, लेकिन सरकार की नीयत से नहीं लगता कि हरियाणा में ऐसा कुछ होगा.
ये भी पढ़ें:-भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने बिना टैक्स दिए सामान ढुलाई करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा
किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता और पदाधिकारियों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिए और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में विधायक, सांसद और मंत्री भी किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से दूरी बनाकर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे.