सिरसा: पटवार भवन में सर्व कर्मचारी संघ के जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस कार्यकर्ता सम्मलेन में सभी सरकारी विभागों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया.
सभी कर्मचारी संगठनों ने सरकार पर उनकी मांगें नहीं मानने का आरोप लगाया. कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे.
'7-8 अगस्त को सिरसा में होगी हड़ताल'
सीटू जिला प्रधान कृपा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी में भी हरियाणा सरकार कर्मचारियों को राहत देने की बजाए कर्मचारियों को नौकरियों से हटा रही है. वहीं किसानों के खिलाफ बिल पास कर रही है जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसलों के खिलाफ 27 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक सिरसा के सभी ब्लॉकों में मीटिंग करेंगे और 7-8 अगस्त को सिरसा में हड़ताल करेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा की कोर्ट के निर्णय के अनुसार सरकार कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काट सकती लेकिन सरकार ने पीटीआई और स्वास्थ्य विभाग सहित अनेक विभागों के करीब 20 हजार कर्मचारियों का वेतन काटा है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर विदेशी दोस्त बनाने से पहले सावधान! लग सकता है लाखों का चूना
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया कि आज कर्मचारी यूनियन की मीटिंग की गई. जिसमें कर्मचारी संगठनों की अनेक मांगों को सरकार द्वारा नहीं मानने पर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन को रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि पीटीआई टीचरों की बहाली की मांग को लेकर सिरसा में सीएमओ का घेराव किया जाएगा.