सिरसा: जिले में ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है. दो दिन से कुछ किल्लत महसूस की जा रही थी. आज कुछ सुधार नजर आया है. ऑक्सीजन गैस एजेंसी पर भी रविवार को भीड़ नहीं थी. वरिष्ठ औषधि नियंत्रक और नागरिक अस्पताल के डॉक्टर स्वयं गैस एजेंसी पर बैठ कर ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू
ऑक्सीजन एजेंसी संचालक का कहना है कि पहले के अपेक्षा आज भीड़ भी कम हुई है. जिसके बाद बिल्कुल कमी नहीं रहेगी ऑक्सीजन. सिरसा के सुमित गैस एजेंसी के संचालक अनिल बांगा ने बताया कि दो दिन पहले ऑक्सीजन की कमी और मांग बढ़ने से कुछ दिक्कत हुई थी. अब स्थिति नियंत्रण में है. बढ़ाये गए कोटे की ऑक्सीजन और मिलने के बाद काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सिरसा के कोरोना सेंटर में कम हुई ऑक्सीजन, मरीज के परिजनों में सिलेंडर को लेकर हुई झड़प
सिरसा के लिए सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा दो मीट्रिक टन से बढ़ाकर साढ़े सात मीट्रिक टन कर दिया है. बढ़े हुए कोटा की ऑक्सीजन भी जल्द सिरसा पहुंच जाएगी.