सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में बाढ़ का तांडव पिछले कई दिनों से जारी है. आज भी सिरसा के गांव बुर्ज कर्मगढ़ में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. बाढ़ से सैंकड़ों एकड़ फसल जल मगन हो गई है. बाढ़ से बचाव के लिए जिला परशान और ग्रामीण जुटे हुए हैं. सिरसा के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन, जिला प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश, शहर की सड़कों पर जमा हुआ तीन फीट तक पानी, पुरानी इमारत गिरी
सिरसा की घग्गर नदी से सटे 49 गांवों में फिलहाल बाढ़ का खतरा बना हुआ है. क्योंकि, घग्गर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मंगलवार तक 49 गांवों के स्कूलों में छुट्टी की कर दी गई है. बाढ़ वाले इलाकों से लोग अपना घर बार छोड़कर पलायन कर किसी दूसरे गांवों में जाने को मजबूर हो रहे हैं.
सिरसा में रविवार को 50 हजार से ज्यादा क्यूसेक पानी आ चुका है और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिला प्रशासन और ग्रामीण बाढ़ से बचाव के प्रयास कर रहे है. वहीं, 11 दिनों से सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर लिपिक कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लिपिक कर्मचारियों ने भी बाढ़ से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं. फिलहाल बाढ़ ग्रस्त एरिया में लिपिक कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है और मिट्टी के कट्टे भरकर टूटे हुए बांधों को जोड़ने में कर्मचारी जुट गए हैं.
गांव मीरपुर सिरसा और अहमदपुर के पास भी घग्गर नदी का पानी पहुंच चुका है. सिरसा शहर अब दोनों और से घिर गया है. दोनों और से सिरसा शहर में बाढ़ का पानी आ सकता है. जिला प्रशासन के मुताबिक सिरसा की घग्गर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन घग्गर नदी के पानी को कम करने में बिल्कुल असहाय साबित हो रहा है. लेकिन, जिला प्रशासन बढ़ते जलस्तर को कम करने के लिए निरंतर जुटा हुआ है. फिलहाल आंकड़ों की बात की जाए तो सिरसा जिला के साथ लगते पंजाब के सरदूलगढ़ में 50 हजार क्यूसेक पानी पहुंच गया है. जबकि सिरसा की घग्गर नदी में 46 हजार क्यूसेक पानी आ गया है, जो कि सिरसा की घग्गर नदी की क्षमता से कहीं अधिक है.
ये भी पढ़ें: Flood In Fatehabad: फतेहाबाद के कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खेतों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान
माना जा रहा है कि, सरदूलगढ़ का पानी भी सिरसा की घग्गर नदी में जल्द प्रवेश कर जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने मुसीबतें और भी बढ़ सकती है. सिरसा जिला प्रशासन ने बेकाबू हुई बाढ़ को काबू करने के लिए NDRF की दो टुकड़ियां पास लगते पंजाब के बठिंडा से बुलाई हुई है, जो सिरसा के विभिन्न गांवों में अपनी ड्यूटी भी दे रहे है. फिलहाल जिला प्रशासन अब भारतीय सेना के संपर्क में भी है और उम्मीद जताई जा रही है कि बेकाबू बाढ़ को कंट्रोल करने के लिए जल्द सेना की मदद भी ली जा सकती है.
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि, गांव मीरपुर और अहमदपुर के पास घग्गर नदी का पानी मुख्य बांध से टच कर गया है. इस बांध की मजबूती के लिए जिला प्रशासन ने जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली, वॉलंटियर और ग्रामीणों को तैनात कर दिया है. पाइप लाइन वाले प्वाइंट्स की मजबूती पर निरंतर कार्य किया जा रहा है. इस क्षेत्र के ग्रामीण भी निरंतर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घग्गर नदी में जलस्तर की मात्रा निरंतर बढ़ रही है. अभी किसी गांव में पानी नहीं गया है, जिला प्रशासन का प्रयास है कि आबादी को बचाया जाए. पानी खेतों के रास्ते आगे बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें: Haryana Flood Update: बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का छलका दर्द, बोले- हमारे घर डूब गए...पशु भी भूखे-प्यासे