ETV Bharat / state

सिरसा के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा, उफान पर घग्गर नदी, प्रशासन अलर्ट

हिमाचल से शुरू होकर पंजाब से होती हुई घग्घर नदी हरियाणा के कई जिलों से गुजरती है. सिरसा के दर्जनभर गांव इस नदी के किनारे बसते हैं. बारिश की वजह से अब पानी उफान पर है. जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

Ghaggar river flood threatens dozen villages of Sirsa
Ghaggar river flood threatens dozen villages of Sirsa
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:30 PM IST

सिरसा: पहाड़ों पर हो रही बरसात के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से घग्गर नदी के साथ लगते दर्जनभर गांव के किसानों की चिंता बढ़ गई है. गांव नेजा डेला के पास घग्घर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घग्घर मंडल के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और किसानों को बांधों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

हिमाचल से शुरू होकर पंजाब से होती हुई घग्घर नदी हरियाणा के कई जिलों से गुजरती है. सिरसा के दर्जनभर गांव इस नदी के किनारे बसते हैं. हालांकि ये घग्घर नदी किसानों के लिए जीवनदायिनी हैं. क्योंकि इसके पानी से किसान फसलों को सिंचित करते हैं, लेकिन अब घग्घर उफान पर है. इसलिए किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान के मुताबिक अगर यही स्थिति रही तो उनकी फसलें जलमग्न हो जाएंगी.

सिरसा के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा

वहीं घग्घर मंडल के XEN धर्मपाल मुवाल ने बताया कि घग्घर नदी में उफान को लेकर सिरसा में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरदूलगढ़ में 18500 क्यूसिक पानी था. जिसे ओटू हेड में पहुंचने के लिए 3-4 घंटे का समय लगता है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद 10 हजार से 11 हजार पानी आने की संभावना है. इसमें से 2200 क्यूसिक पानी नहरों में पानी छोड़ा जाता है और बाकि पानी राजस्थान की और छोड़ा जाएगा.

धर्मपाल ने बताया कि किसानों और सरपंचों को नाईट वाच रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. 24 घंटे अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है. जो 8-8 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश होती रही तो सिरसा में घग्घर नदी में बाढ़ का खतरा बन सकता है.

सिरसा: पहाड़ों पर हो रही बरसात के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से घग्गर नदी के साथ लगते दर्जनभर गांव के किसानों की चिंता बढ़ गई है. गांव नेजा डेला के पास घग्घर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घग्घर मंडल के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और किसानों को बांधों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

हिमाचल से शुरू होकर पंजाब से होती हुई घग्घर नदी हरियाणा के कई जिलों से गुजरती है. सिरसा के दर्जनभर गांव इस नदी के किनारे बसते हैं. हालांकि ये घग्घर नदी किसानों के लिए जीवनदायिनी हैं. क्योंकि इसके पानी से किसान फसलों को सिंचित करते हैं, लेकिन अब घग्घर उफान पर है. इसलिए किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान के मुताबिक अगर यही स्थिति रही तो उनकी फसलें जलमग्न हो जाएंगी.

सिरसा के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा

वहीं घग्घर मंडल के XEN धर्मपाल मुवाल ने बताया कि घग्घर नदी में उफान को लेकर सिरसा में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरदूलगढ़ में 18500 क्यूसिक पानी था. जिसे ओटू हेड में पहुंचने के लिए 3-4 घंटे का समय लगता है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद 10 हजार से 11 हजार पानी आने की संभावना है. इसमें से 2200 क्यूसिक पानी नहरों में पानी छोड़ा जाता है और बाकि पानी राजस्थान की और छोड़ा जाएगा.

धर्मपाल ने बताया कि किसानों और सरपंचों को नाईट वाच रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. 24 घंटे अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है. जो 8-8 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश होती रही तो सिरसा में घग्घर नदी में बाढ़ का खतरा बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.