सिरसाः पहाड़ों पर बर्फबारी और फिर बारिश और ओलावृष्टि से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. इसी के साथ हरियाणा में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है.
सिरसा में भी शीतलहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरे के कारण वाहन चालकों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
14 डिग्री सेल्सियस सुबह का तापमान
सिरसा में कोहरे के साथ अब सर्द हवा भी ठंड बढ़ा रही है. बुधवार को घने कोहरे के साथ शीतलहर ने भी मौसम को और ठंडा बना दिया. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. घने कोहरे के बीच यात्रियों को गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है.
शाम ढलते ही शहर घने कोहरे में लिपट रहा है. बुधवार को शहर में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार 12 बजे तक सिरसा का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि रात होते तक तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
शीतलहर का प्रकोप जारी
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा सकता है. सिरसा में पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. साथ ही दो दिन से यहां शीतलहर चल रही है.
शीतलहर के साथ आज सिरसा में हल्का कोहरा भी छाया हुआ है जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा स्कूलों का समय 9 बजे निर्धारित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद दोपहर होने तक ठंड का प्रकोप ज्यों का त्यों है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कंपकपाने वाली ठंड, शीत लहर से नहीं मिल रही राहत
21 दिसंबर को बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले तीन दिन शीतलहर जारी रहेगी. 20 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है. साथ ही 21 और 22 को हरियाणा में बारिश की भी संभावना है.