सिरसा: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लिंग जांच करवा कर ठगी करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की है. उक्त आरोपी सिरसा के गांव रनिया का रहने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रनिया गांव का एक व्यक्ति सिम्पल अल्ट्रासाउंड करवा कर लोगों को लिंग बताने के नाम पर ठग रहा है. उन्होंने एक डमी महिला ग्राहक को उसके पास भेजा.
ये भी पढ़ें- करनाल: CIA ने चैन स्नैचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बातचीत तय होने के बाद आरोपी ने एक जगह से महिला को चेक करवाया और वहीं शहर में दूसरे बने अल्ट्रासाउंड में ले गया और थोड़ी देर बाद रिपोर्ट बताने को कहा. राजेश ने बताया की जैसे ही बस स्टैंड के पास उसने नकली लिंग बताया तो तुरंत उसे काबू कर उससे नकदी बरामद की.
डॉक्टर राजेश ने बताया कि आरोपी ने कुबूल किया है कि इसमें अल्ट्रासाउंड वाले का कोई दोष नहीं वो अपने ग्राहकों को अलग-अलग अल्ट्रासाउंड में ले जाता था. स्वाथ्य विभाग और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.