सिरसा: लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. किसान जिले में सफेद मक्खी और उखेड़ा रोग से खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, सरकार ने खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन किसान कहते हैं कि जब तक सही ढंग से गिरदावरी नहीं होती और किसानों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं- सिरसा: बर्बाद कपास की फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने शुरू किया धरना
आपको बता दें कि सिरसा में सफेद मक्खी और उखेड़े रोड से खराब हुई नरमा कपास की फसलों की विशेष गिरदावरी की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय के पास अनिश्चकालीन धरना शुरू किया है.
किसान सरकार से विशेष गिरदावरी करवाने और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ भी रोष जता रहे हैं.