सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है जिसको लेकर प्रदेश में कई जगहों पर टोल प्लाजा पर किसान आज भी डटे हुए है. सिरसा के भावदीन और खुईयांमलकाना टोल प्लाजा पर किसानों को धरने पर बैठे हुए 10 दिन हो चुके हैं.
सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर सोमवार को किसानों ने जमकर नारेबाजी कर सरकार का विरोध जताया, तो वहीं 6 किसान आज से क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन को ग्रामीण, युवाओं और अन्य वर्ग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. किसानों के लिए धरना स्थल पर ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग चाय और लंगर का इंतजाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
धरने पर बैठे किसान सुखचैन सिंह और गुरभजन सिंह का कहना है कि ये आंदोलन तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक कानून रद्द नहीं होते तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.
किसानों ने सरकार के साथ हुई बैठक को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद थी की आज किसानों की मांगे मानली जाएंगी लेकिन आज भी उनके हाथ निराशा लगी है. किसानों ने इस दौरान मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया है.