सिरसा: हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि 5 जून को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून(Farms Laws) को एक साल का समय पूरा हो जाएगा.
सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील है कि वो 5 जून को बीजेपी/जेजेपी के नेताओं के निवास स्थान के बाहर इन तीनों काले कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध जताएं. भारूखेड़ा ने कहा कि ठीक एक साल पहले सरकार ने इन तीनों काले कानूनों को अमलीजामा पहनाया था. कोरोनी वायरस की आड़ लेकर सरकार ने बिना राज्य सरकारों से बातचीत किए तीनों काले कानून पारित कर दिए.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: 5 जून को किसान जलाएंगे बीजेपी नेताओं के सामने कृषि कानून की कॉपी
किसान नेता ने आमजन से भी अपील की है की वो भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि किसानी को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि जब तक ये कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते और एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बन जाता हमारा संघर्ष इसी तरह ही चलेगा, चाहे उसके लिए हमें कोई भी बलिदान क्यों न देना पड़े.