सिरसा: तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है आंदोलन के चलते ही किसानों ने आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन निकाल कर कहा कि जो भी व्यक्ति वर्ग किसानों का साथ दे रहें है सरकार उन पर दमन कर रही है साथ ही जिन भी किसानों को जेलों में बंद किया गया है उन्हें बाहर निकाला जाएं. इस सभी मांगों को लेकर आज किसानों ने उपायुक्त के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा हालांकि पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात है.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया की आज का हमारा ये रोष प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया है. उन्होंने कहा की आज पूरे भारत में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. किसान नेता ने बताया कि जो भी व्यक्ति वर्ग किसानों का साथ दे रहा है सरकार उनका दमन कर रही है. व इसके अलावा दिल्ली में बैठें हमारे किसानों के घरों में नोटिस भेजे जा रहे हैं, साथ ही हमारे जो भी किसान भाई जेलों में बंद किए है. इन सभी मांगों को लेकर आज हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें: नारनौंद के किसान ने गेहूं की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
साथ ही किसान नेता ने बताया की जो लोग किसानों का साथ दे रहें हैं. सरकार उन पर अत्याचार करना बंद करे और जो भी हमारे किसान भाई जेलों में बन्द है. उन्हें तुरंत बाहर निकाला जाए किसान नेता ने ये भी कहा की जब तक ये तीनो कानून रदद् नही हो जाते है हमारा आंदोलन इसी तरह ही चलता रहेगा.