सिरसा: कोरोना महामारी के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अवसर एप बनाई गई थी. 'घर से पढ़ो' अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई इस एप के माध्यम से करवाई गई थी. अवसर एप के माध्यम से ही विद्यार्थियों की परीक्षाएं हुई थी. वहीं अब इस एप पर ही परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे.
सिरसा के मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने बताया कि तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अवसर एप पर अपलोड किया जाएगा. अध्यापकों द्वारा 23 अप्रैल से अपलोड करने का कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षाएं टाली
परीक्षा परिणाम अपलोड करने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दे दिए गए हैं. पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को फोन कर परीक्षा परिणाम की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते 30 अप्रैल तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मई 2021 से नया सेशन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- देश की पहली एनिमल रिसर्च फैसिलिटी चंडीगढ़ PGI में शुरू, जानिए क्यों है खास