सिरसा: ईटीवी भारत की खास पेशकस 'हरियाणा बोल्या' में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत पूरी सच्चाई के साथ हरियाणा के लोगों की समस्याएं उठाता रहा है. चाहे समस्या पानी, बिजली, गंदगी, किसान, जवान, पहलवान, खिलाड़ी, छात्र या महिलाएं हों. इस बार ईटीवी ने देश में रोजगार की समस्या को लेकर देश की युवा पीढ़ी के साथ बात की है. जानें क्या कहना है युवा पीढ़ी का.
हरियाणा बोल्या: देश में बेरोजगारी पर सिरसा के युवा के बेबाक बोल - देश में रोजगार
ईटीवी भारत की टीम सिरसा पहुंची. वहां पढ़ रहे छात्रों से बातचीत की. देश में इस समय बेरोजगारी बड़ी समस्या क्यों बन गई है? इस पर छात्रों ने अपनी बेबाक रार रखी. छात्रों ने बताया कि किस तरह से इस समस्या से देश को निकाला जा सकता है.
डिजाइन फोटो
सिरसा: ईटीवी भारत की खास पेशकस 'हरियाणा बोल्या' में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत पूरी सच्चाई के साथ हरियाणा के लोगों की समस्याएं उठाता रहा है. चाहे समस्या पानी, बिजली, गंदगी, किसान, जवान, पहलवान, खिलाड़ी, छात्र या महिलाएं हों. इस बार ईटीवी ने देश में रोजगार की समस्या को लेकर देश की युवा पीढ़ी के साथ बात की है. जानें क्या कहना है युवा पीढ़ी का.
Download link https://we.tl/t-wQvluMiBml |
1 item |
HARYANA BOLYA- WALK THROUGH AND VOXPOP WITH STUDENTS - UNEMPLOYMENT.wmv 106 MB एंकर - बेरोजगारी इस देश का वो अहम मुद्दा है जो दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। देश का युवा वर्ग उच्च से उच्चतर शिक्षा लेकर भी बेरोजगार बैठने को मजबूर है। इसी मुद्दे को लेकर etv भारत ने हरियाणा में एक खास प्रोग्राम ' हरियाणा बोल्या 'चलाया है। जिसमें etv भारत समाज के ऐसे मुद्दों उठाता है , जिसे राजनेता या कहें तो राजनीतिक वर्ग कुछ खास तबज्जो नही देता। अपने इसी प्रोग्राम में etv भारत ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर अपनी नजर बनाई है। हरियाणा बोल्या में आज etv भारत की टीम ने सिरसा में कुछ छात्रों से बेरोजगारी के मुद्दे पर बातचीत की । जिसमे छात्रों ने अपनी अहम और मिली -जुली प्रतिक्रिया दी है। बाइट - स्टूडेंट्स रिएक्शन |
Last Updated : Jun 8, 2019, 5:46 AM IST