सिरसा: लघु सचिवालय की एडीसी मनदीप कौर ने कोरोना वायरस के चलते लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया. कोरोना वायरस को लेकर सिरसा के लघु सचिवालय में आने-जाने वाले लोगों को हाथ धोकर सचिवालय में प्रवेश करने के लिए जागरूक भी किया गया है.
लघु सचिवालय में विशेष तौर पर पानी की टंकी लगाकर साबून का प्रबंध किया गया है. बाकायदा कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है कि आने जाने वाले लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाए.
एडीसी मनदीप कौर ने कहा कि अगर ज्यादा जरूरत न हो तो लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की.
गौरतलब है कि सिरसा में पांच के ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें विदेशों से घूमकर आए लोगों को खांसी जुकाम था लेकिन राहत की बात यह है कि उनकी सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना का कोई प्रभाव सिरसा में ना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों को जागरूक करने में हर सम्भव किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से