सिरसा: हरियाणा की एकमात्र खाली ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) पर उपचुनाव (Byelections) के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों का ऐलान कर दिया. ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव के लिए प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने भी इस पर अपनी बात रखी.
अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने मंगलवार को सिरसा (Sirsa) में अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं उन्होंने आमजन की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद अजय चौटाला पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत में अजय चौटाला ने ऐलनाबाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर बताया कि बीजेपी व जेजेपी दोनो पार्टियां मिलकर ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव (Ellenabad Byelections) लड़ेंगी.
अजय चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने कहा कि आज चुनाव का समय घोषित हुआ है और बहुत जल्द इस पर बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उसके बाद उम्मीदवार को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) के ऐलनाबाद में जीत के दावे पर अजय चौटाला ने कहा कि समय ही बताएगा कि ऐलनाबाद में कौन जीतता है. ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad Byelections) में अपनी जीत को लेकर अजय चौटाला ने बताया कि हर राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए ही लड़ता है, लेकिन जीत किसकी होगी वो मतदाता के हाथ में होता है.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) इनेलो (INLD) के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया था. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय चौटाला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) को हराया था. अभय चौटाला को उस वक्त 57055 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 2 नवंबर को होंगे नतीजे घोषित