ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान: 34 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात, 65 पेट्रोलिंग टीम की चप्पे-चप्पे पर नजर - ऐलनाबाद उपचुनाव अपडेट

ऐलनाबाद उपचुनाव में 34 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पूरे इलाके में मुख्य सभी बूथ पर भी पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उनपर अलग से एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई हैं.

ellenabad by-election security arrangements responsibility
ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 12:21 PM IST

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. सुरक्षा के मध्यनजर अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिस के जवानों को ऐलनाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किया गया है. बरनाला रोड पुलिस लाइन में पहुंचे हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने पुलिस के उच्च अधिकारियों और अर्धसैनिक बल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने दिशा निर्देश दिए कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए 34 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां मंगवाई गई हैं. वहीं 65 पेट्रोलिंग कंपनियां तैनात की गई हैं, जो ऐलनाबाद क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. आईजी राकेश आर्य ने बताया कि बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से सील किया गया है और संदिध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान के लिए तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है. मुख्य सभी बूथ पर भी पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उनपर अलग से एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई हैं. इनमें जिले की पुलिस, पैरा मिलिट्री के जवान और प्लॉटून के जवान शामिल है. इसके अलावा 65 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई हैं, जिनको तीन से चार गांव हर पेट्रोलिंग पार्टी को दिया है.

ये पढ़ें- रिटर्निंग अधिकारी की एडवाइजरी: ऐलनाबाद उपचुनाव में सभी एजेंट्स को देनी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

आईजी राकेश आर्य ने बताया कि कोई भी शिकायत कोई भी कंप्लेंट किसी तरह की मिलती है तो 5 से 7 मिनट के अंदर अंदर उसको अटेंड किया जाएगा. संवेदनशील गांव में जहां पर चुनाव प्रचार चल रहा था और कुछ दिक्कत आई, तो वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐलनाबाद में 34 पैरा मिलिट्री की कंपनी बाहर से आई हैं. बॉर्डर एरिया पर नाके लगाकर पूरी तरह से बॉर्डर को भी सील किया गया है. 72 नाके बॉर्डर पर लगाए गए है. साथ ही बॉर्डर पर स्थित होटलों को भी चेक किया गया है. वहीं एवीएम की भी कड़ी सुरक्षा रखी जा रही है.

ये पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार के अंतिम दौर में भी गायब हैं स्टार प्रचारक, जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. सुरक्षा के मध्यनजर अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिस के जवानों को ऐलनाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किया गया है. बरनाला रोड पुलिस लाइन में पहुंचे हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने पुलिस के उच्च अधिकारियों और अर्धसैनिक बल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने दिशा निर्देश दिए कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए 34 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां मंगवाई गई हैं. वहीं 65 पेट्रोलिंग कंपनियां तैनात की गई हैं, जो ऐलनाबाद क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. आईजी राकेश आर्य ने बताया कि बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से सील किया गया है और संदिध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान के लिए तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है. मुख्य सभी बूथ पर भी पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उनपर अलग से एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई हैं. इनमें जिले की पुलिस, पैरा मिलिट्री के जवान और प्लॉटून के जवान शामिल है. इसके अलावा 65 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई हैं, जिनको तीन से चार गांव हर पेट्रोलिंग पार्टी को दिया है.

ये पढ़ें- रिटर्निंग अधिकारी की एडवाइजरी: ऐलनाबाद उपचुनाव में सभी एजेंट्स को देनी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

आईजी राकेश आर्य ने बताया कि कोई भी शिकायत कोई भी कंप्लेंट किसी तरह की मिलती है तो 5 से 7 मिनट के अंदर अंदर उसको अटेंड किया जाएगा. संवेदनशील गांव में जहां पर चुनाव प्रचार चल रहा था और कुछ दिक्कत आई, तो वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐलनाबाद में 34 पैरा मिलिट्री की कंपनी बाहर से आई हैं. बॉर्डर एरिया पर नाके लगाकर पूरी तरह से बॉर्डर को भी सील किया गया है. 72 नाके बॉर्डर पर लगाए गए है. साथ ही बॉर्डर पर स्थित होटलों को भी चेक किया गया है. वहीं एवीएम की भी कड़ी सुरक्षा रखी जा रही है.

ये पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार के अंतिम दौर में भी गायब हैं स्टार प्रचारक, जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ

Last Updated : Oct 30, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.