सिरसा: शहर के एक सैलून शॉप का बिजली का बिल 2 लाख 90 हजार से अधिक आया है. ये बिजली का बिल 3 महीने पहले शॉप मालिक के पास आया था. तब से पीड़ित दुकानदार इस बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली निगम के चक्कर काट रहा है. लेकिन निगम के अधिकारी कहते हैं कि उसे यह बिल तो भरना ही पड़ेगा.
दुकानदार का कहना है कि हमेशा उसकी दुकान का बिल 1500 के करीब आता रहा है. जिसे वो निरंतर भरता रहा है लेकिन एकदम से इतना बिल आने से वो परेशान है. उसने कहा कि मेरी सुनवाई नहीं हुई तो गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलूंगा और कोर्ट की शरण लूंगा. वहीं जब मीडिया ने इस मामले को बिजली मंत्री के सामने रखा तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उसे मेरे पास भेजें मैं समाधान करूंगा.
2 लाख 90 हजार रुपये से अधिक का बिल
दरअसल शहर के सिद्धू नर्सिंग होम वाली गली में बनी एक सैलून शॉप का संचालक संजय कुमार इन दिनों बिजली निगम के बिजली के बिल के करंट से परेशान है. संजय कुमार की शॉप का बिल 3 महीने पहले अचानक 2 लाख 90 हजार से अधिक आ गया. बिल देखकर दुकानदार सकते में पड़ गया. जिसके बाद वो बिल ठीक करवाने के लिए बिजली निगम पहुंचा.
अधिकारियों के चक्कर काट रहा दुकानदार
दुकानदार संजय ने बताया कि निगम के अधिकारियों ने उसे लैबोरेट्री में मीटर ठीक करवाने के लिए कहा लेकिन लैब से मीटर ठीक करवाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. जब वो दोबारा अधिकारियों के पास अपनी समस्या के हल के लिए गया तो अधिकारियों ने उसे कहा कि बिल तो उसे भरना ही पड़ेगा.
दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान का अक्सर 1500 रुपये तक का बिल आता रहा है. जिसे वो निरंतर भरता रहा है. उसने कहा कि अगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वो कोर्ट की शरण लेगा.
ये भी पढ़ें- 23 फरवरी को हथीन में सीएम मनोहर लाल की रैली, एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
क्या बोले बिजली मंत्री
वहीं जब ये मामला बिजली मंत्री रंजीत सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि उसे मेरे पास भेजें मैं उसकी समस्या का समाधान करूंगा. अब देखना यह होगा कि बिजली मंत्री पीड़ित दुकानदार की समस्या का समाधान कब तक करते हैं और इसके दोषियों के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं.