ETV Bharat / state

देश की जनता को बीजेपी के विकल्प के तौर पर मिली जेजेपी: दुष्यंत चौटाला - JJP candidate in haryana election

दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर अभय चौटाला पर तंज कसा है. इतना ही नहीं दुष्यंत ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता को बीजेपी के विकल्प के तौर पर जेजेपी मिली है.

देश की जनता को बीजेपी के विकल्प के तौर पर मिली जेजेपी: दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 3:21 PM IST

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों में एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है. पिछले दिनों अभय चौटाला ने बयान दिया था कि नैना चौटाला डबवाली सीट छोड़कर चली गईं, अगर उनका लगाव होता तो यहां से चुनाव जरूर लड़तीं. इस पर दुष्यंत चौटाला प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो ऐसी बातें करते हैं, उनके पास तो चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार भी नहीं हैं, जिन्हें वो चुनावी मैदान में उतार सकें.

इनेलो की हालत खराब
उन्होंने कहा कि जिस तरह की हालत इस वक्त इनेलो की है, उससे तो लग रहा है कि इनेलो के हरियाणा लोकहित पार्टी से भी कम वोट आएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जींद की जंग में उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, इन तीनों में कड़ा मुकाबला

'बीजेपी ने हमारे कैंडिडेट को करवाया किडनैप'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता को बीजेपी के विकल्प के तौर पर जेजेपी मिली है. लोगों का मन परिवर्तन का है, इस बार परिवर्तन होगा. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने हमारे अंबाला के कैंडिडेट को किडनैप कर रखा था, फिर जबरन उसका फॉर्म वापस करवा लिया गया.

ये भी पढ़ें:15 लाख का वादा किया, लोगों का पुश्तैनी पैसा लूट लिया- ओमप्रकाश चौटाला

भाभी नैना चौटाला पर अभय चौटाला का तंज
इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपनी भाभी नैना चौटाला पर तंज कसते हुए कहा था कि इस सीट की हमने पहले डॉ. अजय सिंह चौटाला को जिम्मेदारी सौंपी, फिर भाभी को दी गई. वो पहले हमें छोड़कर चले ही गए अब भाभी ने भी छोड़ दिया. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 'भाभी अपने बयानों में कहती थीं कि जब तक उनके पति डॉ. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक वे चौकीदारी करेंगी, कहां गए वो चौकीदार'

तिहाड़ जेल में बंद हैं अजय सिंह चौटाला
बता दें कि अजय सिंह चौटाला तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से सजा काट रहे हैं. गौरतलब है कि जेजेपी की ओर से जारी की गई तीन सूचियों में कई नाम चौंकाने वाले थे. डबवाली से पूर्व विधायक नैना चौटाला की सीट बदल दी गई. उन्हें बाढड़ा से उतारा गया है. उनकी जगह सरबजीत सिंह मसिता को चुनाव में उतारा गया है, जबकि दुष्यंत खुद उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे.

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों में एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है. पिछले दिनों अभय चौटाला ने बयान दिया था कि नैना चौटाला डबवाली सीट छोड़कर चली गईं, अगर उनका लगाव होता तो यहां से चुनाव जरूर लड़तीं. इस पर दुष्यंत चौटाला प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो ऐसी बातें करते हैं, उनके पास तो चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार भी नहीं हैं, जिन्हें वो चुनावी मैदान में उतार सकें.

इनेलो की हालत खराब
उन्होंने कहा कि जिस तरह की हालत इस वक्त इनेलो की है, उससे तो लग रहा है कि इनेलो के हरियाणा लोकहित पार्टी से भी कम वोट आएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जींद की जंग में उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, इन तीनों में कड़ा मुकाबला

'बीजेपी ने हमारे कैंडिडेट को करवाया किडनैप'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता को बीजेपी के विकल्प के तौर पर जेजेपी मिली है. लोगों का मन परिवर्तन का है, इस बार परिवर्तन होगा. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने हमारे अंबाला के कैंडिडेट को किडनैप कर रखा था, फिर जबरन उसका फॉर्म वापस करवा लिया गया.

ये भी पढ़ें:15 लाख का वादा किया, लोगों का पुश्तैनी पैसा लूट लिया- ओमप्रकाश चौटाला

भाभी नैना चौटाला पर अभय चौटाला का तंज
इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपनी भाभी नैना चौटाला पर तंज कसते हुए कहा था कि इस सीट की हमने पहले डॉ. अजय सिंह चौटाला को जिम्मेदारी सौंपी, फिर भाभी को दी गई. वो पहले हमें छोड़कर चले ही गए अब भाभी ने भी छोड़ दिया. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 'भाभी अपने बयानों में कहती थीं कि जब तक उनके पति डॉ. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक वे चौकीदारी करेंगी, कहां गए वो चौकीदार'

तिहाड़ जेल में बंद हैं अजय सिंह चौटाला
बता दें कि अजय सिंह चौटाला तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से सजा काट रहे हैं. गौरतलब है कि जेजेपी की ओर से जारी की गई तीन सूचियों में कई नाम चौंकाने वाले थे. डबवाली से पूर्व विधायक नैना चौटाला की सीट बदल दी गई. उन्हें बाढड़ा से उतारा गया है. उनकी जगह सरबजीत सिंह मसिता को चुनाव में उतारा गया है, जबकि दुष्यंत खुद उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे.

Intro:एंकर - चुनावो में भी चाचा भतीजा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही,पिछले दिनों अभय चौटाला ने बयान दिया था की नैना चौटाला डबवाली सीट छोड़कर चली गई तो उस पर अब दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है,दुष्यंत चौटाला का कहना है की जो ऐसे बातें करते है वो पहले ये बताये की उनके पास तो चुनाव में लड़ने के लिए 90 उमीदवार भी नहीं है जिन्हे चुनावी मैदान में भी उतार सके,इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने दावा किया की प्रदेश की जनता के पास भाजपा का विकल्प जे जे पी ही है.Body:

वीओ - सिरसा में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा की जो डबवाली की चिंता करते है वो ये जान ले की यहाँ जे जे पी के उमीदवार की ही जीत होगी,दुष्यंत चौटाला ने कहा की जिस हिसाब के हालात उनके दल के है तो इससे तो ये लग रहा है की इनेलो के हरियाणा लोकहित पार्टी से भी कम वोट आएंगे।
बाइट - दुष्यंत चौटाला

वीओ - दुष्यंत चौटाला ने कहा की इस बार प्रदेश की जनता को जे जे पी भाजपा के विकल्प के तौर पर मिली है.लोगो का मन परिवर्तन का है इस बार परिवर्तन होगा। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा वालो ने हमारे अम्बाला के कैंडिडेट को किडनैप करके रखा फिर उसका फार्म वापिस ले लिया।
बाइट - दुष्यंत चौटालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.