करनाल: जिले में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी कड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब बदमाश घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. सोमवार देर रात गीता कॉलोनी में बदमाशों ने घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद परिजन और इलाके के लोग दहशत में है.
दरअसल करनाल की गीता कॉलोनी में रहने वाले संदीप गोयल ने बताया कि देर रात को जब वो घर में मौजूद थे, तभी उन्हें किसी ने बाहर से आवाज लगाई. जैसे ही वो उठे तभी 5-6 बदमाश हाथों में डंडे और चाकू लेकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने आते ही सीधा उन पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. बदमाशों ने उसके और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर और मोबाइल स्विच ऑफ कर अलमारी में रखी सारी कीमती चीजें ले गए. बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधी थी.
3 तोला सोना, 30-40 तोला चांदी की चोरी : करनाल सदर पुलिस चौकी इंचार्ज ने कृष्ण चंद ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी में चोरी हो गई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. सीआईए की टीमें जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी. पुलिस ने कहा कि ये डकैती है या चोरी, इसकी जांच जारी है. चोर अपने साथ 3 तोले सोना, 30 से 40 तोले के करीब चांदी और 5 हजार के करीब केश ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद मंदिर में चोरी, आरोपियों को पकड़ने की मांग लेकर अनशन पर बैठे पुजारी, देखें वारदात का CCTV