ETV Bharat / state

आधी रात घर में घुसे बदमाशों ने दंपती को बनाया बंधक, 3 तोला सोना और करीब 30 तोला चांदी की चोरी - THEFT ROBBERY IN KARNAL

करनाल में घर में घुसकर दंपती को बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 22 hours ago

करनाल: जिले में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी कड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब बदमाश घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. सोमवार देर रात गीता कॉलोनी में बदमाशों ने घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद परिजन और इलाके के लोग दहशत में है.

घर में घुसे बदमाशों ने दंपती को बनाया बंधक (ETV Bharat)

दरअसल करनाल की गीता कॉलोनी में रहने वाले संदीप गोयल ने बताया कि देर रात को जब वो घर में मौजूद थे, तभी उन्हें किसी ने बाहर से आवाज लगाई. जैसे ही वो उठे तभी 5-6 बदमाश हाथों में डंडे और चाकू लेकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने आते ही सीधा उन पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. बदमाशों ने उसके और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर और मोबाइल स्विच ऑफ कर अलमारी में रखी सारी कीमती चीजें ले गए. बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधी थी.

3 tola gold and about 30 tola silver kept in the cupboard stolen
आलमारी में रखे 3 तोला सोना और करीब 30 तोला चांदी की चोरी (ETV Bharat)

3 तोला सोना, 30-40 तोला चांदी की चोरी : करनाल सदर पुलिस चौकी इंचार्ज ने कृष्ण चंद ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी में चोरी हो गई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. सीआईए की टीमें जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी. पुलिस ने कहा कि ये डकैती है या चोरी, इसकी जांच जारी है. चोर अपने साथ 3 तोले सोना, 30 से 40 तोले के करीब चांदी और 5 हजार के करीब केश ले गए हैं.

Robbery after breaking into the house, taking the couple hostage
घर में घुसकर दंपती को बंधक बनाकर लूट (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद मंदिर में चोरी, आरोपियों को पकड़ने की मांग लेकर अनशन पर बैठे पुजारी, देखें वारदात का CCTV

करनाल: जिले में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी कड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब बदमाश घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. सोमवार देर रात गीता कॉलोनी में बदमाशों ने घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद परिजन और इलाके के लोग दहशत में है.

घर में घुसे बदमाशों ने दंपती को बनाया बंधक (ETV Bharat)

दरअसल करनाल की गीता कॉलोनी में रहने वाले संदीप गोयल ने बताया कि देर रात को जब वो घर में मौजूद थे, तभी उन्हें किसी ने बाहर से आवाज लगाई. जैसे ही वो उठे तभी 5-6 बदमाश हाथों में डंडे और चाकू लेकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने आते ही सीधा उन पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. बदमाशों ने उसके और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर और मोबाइल स्विच ऑफ कर अलमारी में रखी सारी कीमती चीजें ले गए. बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधी थी.

3 tola gold and about 30 tola silver kept in the cupboard stolen
आलमारी में रखे 3 तोला सोना और करीब 30 तोला चांदी की चोरी (ETV Bharat)

3 तोला सोना, 30-40 तोला चांदी की चोरी : करनाल सदर पुलिस चौकी इंचार्ज ने कृष्ण चंद ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी में चोरी हो गई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. सीआईए की टीमें जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी. पुलिस ने कहा कि ये डकैती है या चोरी, इसकी जांच जारी है. चोर अपने साथ 3 तोले सोना, 30 से 40 तोले के करीब चांदी और 5 हजार के करीब केश ले गए हैं.

Robbery after breaking into the house, taking the couple hostage
घर में घुसकर दंपती को बंधक बनाकर लूट (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद मंदिर में चोरी, आरोपियों को पकड़ने की मांग लेकर अनशन पर बैठे पुजारी, देखें वारदात का CCTV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.