सिरसा: लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं है. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों को खुद भीड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में शनिवार को सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी अपनी टीम के रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी का जायजा लेने के लिए निकले. यहां मंडी में न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था और कुछ लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. जिसके बाद डीएसपी ने लोगों को मास्क बांटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन
डीएसपी आर्यन चौधरी ने मंडी में खरीददारी करने आए ग्राहक और सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है लेकिन अगली बार अगर कोई भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.