ETV Bharat / state

अक्टूबर के रिजल्ट की पेटियां खुलते ही खट्टर साहब को दिखेंगे दिन में तारे: दिग्विजय - सीएम खट्टर पर साधा निशाना

विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से राय ली और रणनीति तैयार की. इस दौरान उन्होंने सीएम खट्टर पर जमकर निशाना साधा.

दिग्विजय चौटाला
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:13 PM IST

सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की.

क्लिक कर देखें वीडियो

'लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर पड़े वोट'
इस दौरान उन्होंने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में जो वोट पड़े हैं वो खट्टर के नाम पर नहीं मिले मोदी के नाम पर मिले है.

'खट्टर को दिखेंगे दिन में तारे'
चौटाला ने कहा कि ये सत्ता के गुरूर में हैं. कुछ महीनों की बात है जब विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की पेटियां जब खुलेंगी. तो खट्टर को दिन में तारे दिखने लगेंगे.

सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की.

क्लिक कर देखें वीडियो

'लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर पड़े वोट'
इस दौरान उन्होंने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में जो वोट पड़े हैं वो खट्टर के नाम पर नहीं मिले मोदी के नाम पर मिले है.

'खट्टर को दिखेंगे दिन में तारे'
चौटाला ने कहा कि ये सत्ता के गुरूर में हैं. कुछ महीनों की बात है जब विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की पेटियां जब खुलेंगी. तो खट्टर को दिन में तारे दिखने लगेंगे.

---------- Forwarded message ---------
From: Gurvinder Pannu <gvpannudabwali@gmail.com>
Date: Thu 13 Jun, 2019, 20:09
Subject: DABWALI SCRIPT DIGVIJAY CHPOUTALA
To: Assignment Janta <jantaassignment@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-jci2xdgNXv  

डबवाली से चुनाव लड़ेगा जेजेपी पार्टी के सीएम पद का दावेदार- दिग्विजय चौटाला
कांग्रेस व् भाजपा पर किया वार---खट्कुटर साहब को कुछ  दिन बाद पता चलेगा दिन में तारे किसको दिखंगे 
कांग्रेस एक डिवाइडीड पार्टी
 मंडी डबवाली -----------
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने डबवाली में अपने कार्यालय में  कार्यकताओं से रूबरू हुए जहाँ उन्होंने अपने कार्यकताओं को संबोधित किया।तो आने वाले विधानसभा के चुनावों को लेकर  कार्यकर्ताओं के बीच नयी रणनीति तैयार कर सुझाव भी मांगे 
 चुनाव प्रचार को लेकर कार्यकताओं में जोश भरते हुए कार्यकर्ताओं को 1 बूथ 10 यूथ के लिए प्रेरित किया।

वहीँ उन्होंने ने कार्यकर्ताओं के बीच डबवाली से चुनाव लड़ने के प्रशन पर साफ़ किया कि आप सब निश्चिन्त रहे यहाँ से घर का आदमी यानी हरियाणा का जेजेपी से जो सीएम पद का दावेदार होगा वही चुनाव लडेगा 

साथ मीडिया से बातचीत में उन्होंने ने कांग्रेस और भाजपा पर जम क्र निशाना साधा और कहा कि  मनोहर जी भूल गए है कि राजनीती में समाया एक जैसा नही होता जो लोकसभा में वोट पड़े है वि खट्टर के नाम पर नही सिर्फ मोदी के नाम पर पड़े यदि खट्टर बोल कर भी कहते ना की वोट न दे फिर हालात बदलते नही  
खट्टर एक पापुलर मंत्री नही वो जनता कद्वोर नही करते  सिर्फ एक संघी है जयादा से ज्यादा वो एक किसमती आदमी है खुद लड़ के देख लेते तो पता चल जाता अब देख ले, उनका राजनीती से कोई सरोकार नही उनकी सिर्फ गलत फहमी है 

साथ उन्होंने ने कांग्रेस हुड्डा और तंवर गुट पर निशाना साधा और कहा वह एक डिवाइडीड पार्टी है जब तक रहेगी कांग्रेस हरियाणा की राजनीती में लौट नही पायेगी न ही विकल्प के तौर पर खामियाजा भोगना पड़ेगा 

इनेलो की सभी समितियों के भंग होने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया और कहा की उनके अधिकार क्षेत्र में नही है बोलना 
बीजेपी के 75 सीटों के दावे पर बोले----
ये सत्ता के गरूर में है सभी कहते है जो खट्टर साहब को लगता होगा कुछ महीनो की बात है दिन में तारे किसको दिखंगे खट्टर साहब को ओक्टुबर में नतीजे जब आयंगे  बूथ सेंटर से जब बाहर आयंगे खुद पता चल जायेगा 

जेजेपी बूथ लेवल पर तैयारी कर रही कर्म ही हमारा धर्म है 
बाईट--------दिग्विजय चौटाला 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.