सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला सिरसा पहुंचे. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 16 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. पार्टी की तीन सदस्य कमेटी ने नाम तय कर पार्टी के फाउंडर अजय चौटाला को भेज दिए हैं. वे जल्द ही नामों की घोषणा कर देंगे.
दिग्विजय चौटाला ने सिरसा में पत्रकारों से बात करते हुए चाचा अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटीशियन बताया. दिग्विजय ने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने के बाद इनेलो की हालत के लिए जिम्मेवार कौन है? साथ ही गठबंधन के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि जब तक उम्मीदवार घोषित नहीं होते सम्भावना बनी रहेगी.
करनाल में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा कांग्रेस, जेजेपी और आप के गठबंधन होने पर चोरों का टोल बताने पर दिग्विजय ने अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटीशियन हैं. उनका खुद का तो कोई संघर्ष है नहीं, वे ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला की परछाई के नीचे उभरे हुए नेता हैं.
दुष्यंत चौटाला द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने के सस्पेंस पर दिग्विजय चौटला ने कहा कि दुष्यंत खुद तो लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता और वे खुद चाहते हैं कि दुष्यंत इस बार दिल्ली की कुर्सी की बजाय चंडीगढ़ की कुर्सी पर बैठें.