ETV Bharat / state

सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सिरसा सीट पर ठोका चुनाव लड़ने का दावा

सरबजीत की बहन और बीजेपी नेता दलबीर कौर ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपनी दावेदारी पेश की है.

सिरसा की सीट पर दलबीर कौर ने पेश की दावेदारी
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 2:50 PM IST

सिरसा: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, टिकटों के दावेदार भी वैसे-वैसे सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन और बीजेपी नेता दलबीर कौर ने सिरसा में बीजेपी से अपने टिकट की दावेदारी पेश की है.

'लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लडूं'
दलबीर कौर का कहना है कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन सिरसा के लोग ही चाहते हैं कि मैं लोकसभा चुनाव में हिस्सा लूं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मैं पार्टी के साथ हूं'
हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे छोड़ किसी और को टिकट देती है, तो मैं पार्टी के साथ हूं. किसी को भी टिकट मिले मैं उसके लिए प्रचार करूंगी और पार्टी के साथ ही रहूंगी.

कौन हैं दलबीर कौर ?

  • दलबीर कौर पंजाब के तरनतारण के गांव भीखिविंड की रहने वाली हैं
  • दलबीर सरबजीत सिंह की बहन है
  • सरबजीत सिंह 28 अगस्त 1990 में गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गएथे
  • जहां सरबजीत के ऊपर भारतीय जासूस होने का आरोप लगा
  • जिसके बाद लंबे समय तक दलबीर अपने भाई के लिए संघर्ष करती रहीं
  • 26 अप्रैल 2013 लाहौर जेल में हुए हमले में सरबजीत की मौत हो गई
  • साल 2016 में दलबीर कौर बीजेपी में शामिल हुईं

सिरसा: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, टिकटों के दावेदार भी वैसे-वैसे सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन और बीजेपी नेता दलबीर कौर ने सिरसा में बीजेपी से अपने टिकट की दावेदारी पेश की है.

'लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लडूं'
दलबीर कौर का कहना है कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन सिरसा के लोग ही चाहते हैं कि मैं लोकसभा चुनाव में हिस्सा लूं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मैं पार्टी के साथ हूं'
हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे छोड़ किसी और को टिकट देती है, तो मैं पार्टी के साथ हूं. किसी को भी टिकट मिले मैं उसके लिए प्रचार करूंगी और पार्टी के साथ ही रहूंगी.

कौन हैं दलबीर कौर ?

  • दलबीर कौर पंजाब के तरनतारण के गांव भीखिविंड की रहने वाली हैं
  • दलबीर सरबजीत सिंह की बहन है
  • सरबजीत सिंह 28 अगस्त 1990 में गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गएथे
  • जहां सरबजीत के ऊपर भारतीय जासूस होने का आरोप लगा
  • जिसके बाद लंबे समय तक दलबीर अपने भाई के लिए संघर्ष करती रहीं
  • 26 अप्रैल 2013 लाहौर जेल में हुए हमले में सरबजीत की मौत हो गई
  • साल 2016 में दलबीर कौर बीजेपी में शामिल हुईं

एंकर : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे टिकटों के दावेदार सामने आ रहे है | वहीं जालंधर से पाकिस्तान में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर जोकि 2016 में भाजपा में शामिल हुई थी ने सिरसा से भाजपा से अपने टिकट की दावेदारी पेश की है | दलबीर कौर का कहना है की एक तो सिख भाईचारे के लोगों और हमारे गोत्र के लोगों की वजह से मैंने अपनी टिकट की दावेदारी पेश की है | दलबीर कौर का कहना है की मैं नहीं चाहती लेकिन सिरसा के लोग ही चाहते है की मैं भाजपा की और से सिरसा से लोकसभा चुनाव में हिस्सा लूँ और पिछले 2 साल से मैं सिरसा के लोगों के साथ हूँ उनके काम कर रही हूँ | उनका कहना है की शहीद भगत सिंह ब्रिगेड नाम की संस्था भी मेरे साथ है और 50 की करीब वहां के सरपंच भी उनके साथ है |  दलबीर कौर का कहना है की 65 प्रतिशत के करीब पंजाबी वोटर है जिसका भाजपा को काफी लाभ मिलेगा | 
                                            दलबीर कौर से मुद्दों की बात की गई तो उन्होंने बात काटते हुए कहाकि मैं मुद्दों को अभी डिस्क्लोज़ नहीं करना चाहती लेकिन 70 सालों से जितनी भी सरकारें आई उन्होंने कभी भी उन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया | अगर उन मुद्दों को ध्यान में रख कर चुनाव लड़ा गया तो निश्चित तौर पर पार्टी की जीत होगी | 
                          उन्होंने कहाकि अगर पार्टी मुझे छोड़ किसी और को टिकट देती है तो मैं पार्टी के साथ हूँ और किसी को भी टिकट मिले मैं उसके लिए प्रचार करूंगी और पार्टी के साथ ही रहूंगी | 
बाइट : दलबीर कौर ( सरबजीत की बहन और भाजपा सिरसा से टिकट की दावेदार )

Download link 

1 file 
dalbir kaur byte.mp4


Last Updated : Mar 27, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.