सिरसा: जिले के डबवाली में एक गेस्ट अध्यापिका के सेक्सुअल हरासमेंट और प्रताड़ना का मामला सामने आया है. बता दें कि डबवाली के कन्या स्कूल में प्रिंसिपल कम कार्यकारी मौलिक शिक्षा अधिकारी और चौकीदार के खिलाफ गेस्ट अध्यापिका ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है.
इस मामले में पीड़िता ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने कमेटी गठित की थी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला
बताया जा रहा है कि मामले के आरोपी प्रिंसिपल कम कार्यकारी मौलिक शिक्षा अधिकारी ने पॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद के चलते आत्महत्या कल ली है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आत्महत्या किस कारण से की है.
ये भी पढ़ें: बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा