सिरसाः हरियाणा में दबंगई और क्राइम (haryana crime) की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों के मन से पुलिस (haryana police) का खौफ खत्म हो गया है. ऐसा ही एक मामला सिरसा शहर के बी-ब्लॉक से सामने आया है जहां एक गरीब सैलून चलाने वाले को जमकर पीटा गया. उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने दबंगो को उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. बस इतना सुनते ही दबंगो ने संजय नामक युवक को पीटना शुरू कर दिया और इतना पीटा कि उसका सिर फट गया. चोटें इतनी ज्यादा थीं कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पीड़ित संजय कुमार के मुताबिक वो सिरसा शहर की संजय कॉलोनी के बी ब्लॉक में दुर्गा मंदिर के सामने सैलून चलाता है. बीती शाम कुछ लोग कुछ लोग आये और उससे पैसे मांगने लगे, कारण पूछने पर उन्होंने ये भी नहीं बताया कि किस चीज के पैसे चाहिए. जब संजय ने उन्हें पैसे नहीं दिये तो उसे पीटना शुरू कर दिया. जिसमें उसे गंभीर चोटें लगी हैं और अस्पताल में भर्ती है, संजय का कहना है कि उसे न्याय मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः नहरी पानी को लेकर किसान की सिर में कस्सी मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप
संजय की परिजन रेणू ने बताया कि वो परिवार में अकेला कमाने वाला है, ऐसे में उसे ही अस्पताल पहुंचा दिया है तो घर में कमाएगा कौन, हमारी पुलिस से गुजारिश है कि हमें न्याय मिले और आरोपी जल्द गिरफ्तार हों.