ETV Bharat / state

सिरसा: पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान के चुनाव जल्द करवाने की मांग उठाई

हलोपा नेता गोविंद कांडा और सिरसा के 17 पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान के चुनाव जल्द करवाए जाने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन हैं. जानें पूरा मामला...

Councilors demanded for election of the city council chief
गोविंद कांडा, हलोपा नेता
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 4:43 PM IST

सिरसा: हरियाणा लोकहित पार्टी के उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा के नेतृत्व में सिरसा के 17 पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान का जल्द चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त आरसी बिढान को ज्ञापन सौंपा.

गोबिंद कांडा ने इस मौके पर नगर के विकास को लेकर उपायुक्त से चर्चा की. उपायुक्त ने गोबिंद कांडा और ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रधान पद का चुनाव करवाया जाएगा. उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान के चुनाव जल्द करवाने की मांग की

पत्रकारों से बात करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि 17-18 पार्षदों ने डीसी को ज्ञापन देकर प्रधान पद का चुनाव जल्द करवाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधान का चुनाव न होने पर विकास कार्य रूके हुए हैं. ना ही शहर का सौंदर्यकरण हो पा रहा है और न ही बुनियादी सुविधाओं के लिए ही बजट पारित हो पा रहा है.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि 25 सितंबर 2016 को नगर परिषद का चुनाव हुआ था और 12 दिसंबर 2016 को प्रधान का चुनाव हुआ था जिसमें रीना सेठी को एक वोट से पराजित कर शीला सहगल प्रधान बनी थीं. इसके बाद शीला सहगल के खिलाफ पाषदों ने मोर्चा खोल दिया था. खुद उनकी ही पार्टी बीजेपी के पार्षदों ने उनका विरोध किया.

उनके खिलाफ एक अगस्त 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और उन्हें पद से हटा दिया गया. लेकिन बाद में उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे हासिल कर लिया जिसे कोर्ट ने बाद में हटा दिया. अब फिर से प्रधान पद पर चुनाव करवाए जाने हैं. जल्द चुनाव करवाने की मांग को लेकर ही गोबिंद कांडा के नेतृत्व में पार्षदों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः सड़क और सीवर के निर्माण में रोड़ा बने अधिकारी, छात्राएं और ग्रामीण परेशान

सिरसा: हरियाणा लोकहित पार्टी के उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा के नेतृत्व में सिरसा के 17 पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान का जल्द चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त आरसी बिढान को ज्ञापन सौंपा.

गोबिंद कांडा ने इस मौके पर नगर के विकास को लेकर उपायुक्त से चर्चा की. उपायुक्त ने गोबिंद कांडा और ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रधान पद का चुनाव करवाया जाएगा. उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान के चुनाव जल्द करवाने की मांग की

पत्रकारों से बात करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि 17-18 पार्षदों ने डीसी को ज्ञापन देकर प्रधान पद का चुनाव जल्द करवाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधान का चुनाव न होने पर विकास कार्य रूके हुए हैं. ना ही शहर का सौंदर्यकरण हो पा रहा है और न ही बुनियादी सुविधाओं के लिए ही बजट पारित हो पा रहा है.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि 25 सितंबर 2016 को नगर परिषद का चुनाव हुआ था और 12 दिसंबर 2016 को प्रधान का चुनाव हुआ था जिसमें रीना सेठी को एक वोट से पराजित कर शीला सहगल प्रधान बनी थीं. इसके बाद शीला सहगल के खिलाफ पाषदों ने मोर्चा खोल दिया था. खुद उनकी ही पार्टी बीजेपी के पार्षदों ने उनका विरोध किया.

उनके खिलाफ एक अगस्त 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और उन्हें पद से हटा दिया गया. लेकिन बाद में उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे हासिल कर लिया जिसे कोर्ट ने बाद में हटा दिया. अब फिर से प्रधान पद पर चुनाव करवाए जाने हैं. जल्द चुनाव करवाने की मांग को लेकर ही गोबिंद कांडा के नेतृत्व में पार्षदों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः सड़क और सीवर के निर्माण में रोड़ा बने अधिकारी, छात्राएं और ग्रामीण परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.