सिरसा: हरियाणा सरकार के सुशासन कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में औचक निरीक्षण किया.
औचक निरीक्षण किया गया
डीएसपी अजय शर्मा के नेतृत्व में ये औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में 12 में से 5 कर्मचारी गैरहाजिर मिले तो वहीं सीएम फ्लाइंग टीम ने कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की भी जांच की.
12 में से 5 कर्मचारी गैरहाजिर मिले
डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में आज औचक निरीक्षण किया गया है. यहां कार्यालय में 12 में से 5 कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं और कर्मचारियों की कार्यशैली की जांच की गई हैं. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.
आपको बता दें कि आज हरियाणा के सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग की टीम औचक निरीक्षण कर रही हैं और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार