सिरसा: जिले में नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कालांवाली से सामने आया है. बता दें कि सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान गांव पीरखेड़ा से 2 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को किसानों ने दिखाए काले झंडे
सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल ने बताया कि एक टीम EASI/HC रामफल के नेतृत्व में रात गस्त के दौरान कालांवाली भागसर से पीरखेड़ा की तरफ जा रही थी. उन्होंने बताया कि पीरखेड़ा के पास एक लड़का प्लास्टिक का थैला लिये बैठा था. वह लड़का पुलिस को देखते ही उठकर जाने लगा.
ये भी पढ़ें: शराब और रजिस्ट्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाएं- अभय चौटाला
सीआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से डोडा पोस्त मिला है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.