सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों का फैसला करते समय कांग्रेस आलाकमान ने चौधरी रणजीत सिंह को सिरे से नकार दिया. जिसके बाद चौधरी रणजीत सिंह ने बगावती सुर अपना लिया. खबर आई थी कि चौधरी रणजीत सिंह ने घर वापसी कर ली है और इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की थी.
इनेलो में शामिल होने की खबरों का खंडन
लेकिन बाद में चौधरी रणजीत सिंह ने इनेलो में शामिल होने कि खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मैं बड़े भाई के नाते ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करने गया था. मुझे नहीं मालूम कि किसी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा. मैंने इनेलो ज्वॉइन नहीं की है, मैं निर्दलीय नामांकन किया है.
ये भी पढ़ें: टिकट कटने के बाद रणधीर कापड़ीवास ने भरा आजाद पर्चा, कहा - असली बीजेपी के उम्मीदवार
आपको बता दें कि गुरुवार को रानियां से टिकट कट जाने पर कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट का बंटवारा किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अशोक तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते ते कि मुझे रानियां से टिकट मिले. इसलिए उन्होंने इतना हंगामा किया.
'टिकट काटना कांग्रेस को पड़ेगा महंगा'
वहीं उन्होंने कहा कि मेरा टिकट काटना कांग्रेस को कितना महंगा पड़ेगा इसका अंदाजा शायद कांग्रेस भी नहीं लगा सकती. वहीं रानियां से कांग्रेस प्रत्याशी पर उन्होंने कहा कि वो उसको उसके गांव से ही हरवा देंगे. वो रानियां से 5 हजार वोट भी नहीं ले पाएगा.
-
चौधरी #रणजीत सिंह जी अपने बड़े भाई ओम प्रकाश #चौटाला जी के साथ आए व #रानियाँ विधानसभा से चश्मे के निशान पर चुनाव लड़ने का लिया फैसला । जय हो..#Abhay4Haryana pic.twitter.com/E0D21aiLan
— INLD Official (@OfficialINLD) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चौधरी #रणजीत सिंह जी अपने बड़े भाई ओम प्रकाश #चौटाला जी के साथ आए व #रानियाँ विधानसभा से चश्मे के निशान पर चुनाव लड़ने का लिया फैसला । जय हो..#Abhay4Haryana pic.twitter.com/E0D21aiLan
— INLD Official (@OfficialINLD) October 4, 2019चौधरी #रणजीत सिंह जी अपने बड़े भाई ओम प्रकाश #चौटाला जी के साथ आए व #रानियाँ विधानसभा से चश्मे के निशान पर चुनाव लड़ने का लिया फैसला । जय हो..#Abhay4Haryana pic.twitter.com/E0D21aiLan
— INLD Official (@OfficialINLD) October 4, 2019
'कांग्रेस की करेंगे खिलाफत'
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सिरसा जिले की सभी 5 सीटों पर कांग्रेस की खिलाफत करेंगे. आपको बता दें कि चौधरी रणजीत सिंह इस बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.