सिरसा: अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने जा रहा है. राम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर में चंदा अभियान जारी है. सिरसा की कुछ संस्थाओं ने भी एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोग घर-घर जाकर चंदे ले रहे हैं.
स्वामी दिनेशानंद ने बताया की बहुत खुशी की बात है कि राम जन्मभूमि के निधि समर्पण का अभियान सिरसा की पावनधरा से शुरू होने जा रहा है और ये एक ऐतिहासिक क्षण है. स्वामी दिनेशानंद ने कहा कि इस अभियान में भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इससे जुड़ चुका है.
पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
स्वामी जी ने बताया कि जिस तरह रामसेतु निर्माण में छोटी सी गिलहरी ने अपना योगदान दिया. उसी तरह आज अभी भारतवासी राम मंदिर में अपना सहयोग दे रहे हैं.स्वामी जी ने कहा की ये केवल किसी एक वर्ग का नहीं है, बल्कि ये पूरे भारत देश के सभी धर्मों सभी लोगों का कर्तव्य है.