सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया. ये अभियान संयुक्त रूप से ट्रैफिक पुलिस और महिला पुलिस द्वारा चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले लोगों के चालान (Challan Cut In Sirsa) काटे. इस दौरान पुलिस द्वारा एक बुलेट सवार युवक के तीस हजार रुपये का चालान चर्चा का विषय बन गया. दरअसल पुलिस द्वारा बालभवन के नजदीक नाकेबंदी लगाई गई थी. इस बीच एक बुलेट सवार युवक पुलिस की नाकाबंदी देख रोड पर ही अपनी बुलेट छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार को ट्रैफिक पुलिस सिरसा और महिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालोंं के चालान काटे (Challan cut for breaking traffic rules in Sirsa) गए. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाल भवन के नजदीक नाकाबंदी लगाई गई थी. इस बीच एक बुलेट पर सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे. इस बीच जैसे ही उन्होंने पुलिस की नाकेबंदी देखी. इनमें से एक युवक को फौरन वहां से भागने लगा. इस बीच जब बुलेट की जांच की गई तो पता चला कि बुलेट का साइलेंसर बदला हुआ था और पटाखे बज रहे थे. टीम ने इस बुलेट का तीस हजार रुपये का चालान काटा है क्योंकि उसके पास कागजात भी नहीं थे जिसके बाद उसके बुलेट को इम्पाउंड कर दिया गया.
ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सिरसा के दिशा निर्देशानुसार ये विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान में महिला एसएचओ को भी शामिल किया गया है. आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान बुलेट से पटाखे बजाकर युवतियों व महिलाओं को परेशान करने वाले शरारती तत्वों के भी चालान काटे गए. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान काफी लड़कियों और महिलाओं के भी चालान किए गए. उन्होंने आमजन से अपील की है कि बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें साथ गाड़ी से संबंधित कागज अपने साथ रखें. साथ ही युवाओं से अपील की कि बुलेट के साइलेंसर को मोडीफाई न करवाएं, क्योंकि लगातार ऐसे अभियान चलते रहेंगे.