सिरसा: प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कलांवाली हलके में पार्टी के लिए प्रचार किया. विपुल गोयल ने यहां बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पक्ष में वोटों की अपील की. इस मौके पर विपुल गोयल ने प्रदेश की सभी सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने बताया कि फग्गू गांव में करीब डेढ़ दर्जन लोग इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
'राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों हारेंगे चुनाव'
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की जनता में उत्साह है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही हारेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता चुनाव लड़ने के बाद अपने क्षेत्र से भागते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुडा का दिल्ली जाने का सपना जनता तय करेगी.
'राष्ट्रवाद के नाम पर मिलेगा वोट'
विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रवाद और देश की सुरक्षा के नाम पर वोट मिलेगा. साथ ही विपुल गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा.