सिरसा: जब से जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान किया है तभी से जेजेपी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. फिर चाहे वो अभय चौटाला हो, रणदीप सुरजेवाला हो या फिर जेजेपी छोड़ने का ऐलान कर चुके तेज बहादुर हों. विरोध के इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का स्वागत किया है.
अशोक तंवर ने किया बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का समर्थन
सिरसा में मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी और जेजेपी को सरकार बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि खंडित जनादेश की वजह से इस तरह के फैसले लेना ही एकमात्र विकल्प था. उन्होंने कहा कि स्थाई सरकार बनाने और प्रदेश के हित मे यही फैसला बनता था.
'स्थाई सरकार के लिए ये फैसला ही विकल्प था'
अशोक तंवर ने कहा कि वो प्रदेश की नई सरकार और सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते है कि नई सरकार प्रदेश के हितों और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को युवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने जेजेपी को सहयोग दिया था, लेकिन अब जेजेपी से उपमुख्यमंत्री और मंत्री पर वो उन्हें बधाई देते हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जेजेपी-बीजेपी गठबंधन को गलत बताने पर अशोक तंवर ने कहा कि वो क्यों भूल गए कि 2009 में इसी तरह कांग्रेस ने भी सरकार बनाई थी. तंवर ने कहा कि ये टिप्पणी करने की बजाय हुड्डा को मजबूत सरकार के लिए बीजेपी-जेजेपी को बधाई देनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: विधायक बनने के बाद ईटीवी भारत पर हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह EXCLUSIVE
हरियाणा में बनेगी बीजेपी-जेजेपी सरकार
बता दें कि बीजेपी जेजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने जा रही है. दिवाली के दिन जहां एक तरफ मनोहर लाल दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वही दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला पहली बार डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं...