सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. चुनाव से ठीक पहले नेताओं के बयान तीखे हो गए हैं. वार पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद सुनिता दुग्गल के एक बयान पर अशोक तंवर ने पलटवार किया है.
अशोक तंवर ने सुनीता दुग्गल पर पलटवार करते हुए कहा कि सुनीता दुग्गल को सोचना चाहिए की वो कहां-कहां रहीं और कब-कब कहां गईं. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर तो बहुत मजबूत है और अशोक तंवर का खूंटा मजबूत है. तंवर ने कहा कि जो इस खूंटे के साथ बंधेगा वो खुद भी मजबूत होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा लोटा स्थिर है.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?
क्या कहा था सुनीता दुग्गल ने ?
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा था कि सिरसा से एक उम्मीदवार अशोक तंवर भी था. जो अब भागा-भागा फिर रहा है. उसे जनता ने कहीं का नहीं छोड़ा है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष की हालत बुरी हो गई है. एक दल के हजार टुकड़े हो रहे हैं, कोई यहां गिर रहा है तो कोई वहां गिर रहा है.