सिरसा: शिरोमणी अकाली दल ने लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन से इंकार किया था. साथ ही ये भी साफ किया था कि अकाली दल प्रदेश में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब जब चुनाव में कुछ ही समय बचा है तो अकाली और बीजेपी ने गठबंधन करने में कोई समय नहीं जाया किया. इसी मसले पर अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
गठबंधन का मिलेगा फायदा- बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने कहा कि बीजेपी-अकाली गठबंधन का असर चुनाव में देखने को मिलेगा. हालांकि अकाली दल की भी हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा थी. लेकिन जब अकाली के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात हुई. उसके बाद अकाली ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया.
बलकौर सिंह ने कहा कि हरियाणा में अनेक हलकों में जहां पंजाबी समुदाय के लोग हैं. उन हलकों में अकाली दल का काफी प्रभाव है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अकाली दल का भाजपा को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही बलकौर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे.
बलकौर का 'आप' पर निशाना
विधायक बलकौर सिंह ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि आप फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप के कई हिस्से हो चुके हैं और हरियाणा में आप का कोई वजूद नहीं है.