सिरसा: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरंक्षक डॉ. अजय चौटाला ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानूनों पर अगर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से अगर कोई फर्क पड़ता है. तो उनके जेब में इस्तीफा है. वो कभी भी इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा की हरियाणा के किसी भी मंत्री के इस्तीफे देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वे आज सिरसा में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
इनेलो विधायक अभय चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे से क्या इस समस्या का हल हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल केवल चर्चा से ही निकल सकता है.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़ में बोले राकेश टिकैत- पूरे देश के किसानों की संपत्ति हमारी
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा एक-एक कदम पीछे हटते हुए बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. ताकि इस समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार भी मीडिया व पम्पलेट के माध्यम से कृषि कानूनों के बारे में अवगत करवा चुकी है और प्रधानमंत्री स्वयं लोकसभा में कृषि कानूनों के बारे में स्पष्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड के बाद से गायब 25 किसानों को ढूंढने के लिए संयुक्त मोर्चा ने शुरू किया अभियान