सिरसा: ऐलनाबाद शहर के वार्ड नंबर-6 में शुक्रवार को आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने एसिड फैंककर (ellenabad acid attack) एक विवाहित महिला को घायल कर दिया. घायल महिला को तुरंत उपमंडल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर-6 में रहने वाली एक विवाहित महिला शुक्रवार को अपने ससुराल से मायके आई थी. वह अपनी बहन के साथ रेलवे स्टेशन से उतरकर शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित अपने मायके में जा रही थी कि रास्ते में बिजली घर के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने उनके ऊपर एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गए.
इस घटना में विवाहित महिला झुलस गई. पीड़िता और उसकी बहन के शोर मचाने पर आस-पास मौजूद लोग उन्हें तुरंत इलाज के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेकर गए. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते महिला पर ये हमला किया गया है. घायल पीड़िता की बहन ने बताया कि मेरी बहन ससुराल से घर आई थी और मैं रेलवे स्टेशन उसे लेने के लिए गई थी. उन्होंने बताया कि हम दोनों स्टेशन से बाहर आए तो वार्ड नं. 6 के पास बिजली बोर्ड के पास तीन युवक बाइक सवार आए और हमसे छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद उन्होंने मेरी बहन पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- घरेलू झगड़े में पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 साल के मासूम पर भी चाकू से किए कई वार
उन्होंने बताया कि इसके बाद मेरी बहन को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं डॉ. अभिनव जोशी ने कहा कि एसिड अटैक का मामला अस्पताल में आया है. विवाहिता का उपचार ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल के हाथ, पैर, सिर व छाती पर तेजाब गिरा है. पीड़िता की हालत अभी ठीक है, लेकिन अगर हालत बिगड़ती है तो उसे रेफर कर दिया जाएगा.
बता दें कि, इस मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज करना चाहा, लेकिन पीड़िता बयान दर्ज कराने की हालत में नहीं थी तो परिजनों का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. पीड़िता की दो बेटी और एक बेटा है.
(जरूरी सूचना: हरियाणा में पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर फोन करें)