ETV Bharat / state

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी तो गुस्से से लाल हुए मंत्री, जूनियर अधिकारियों को भी बाहर निकाला - GRIEVANCE COMMITTEE MEETING

रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मीटिंग हुई. इस दौरान मंत्री कृष्ण लाल पंवार को गुस्सा आ गया.

Panchayat Minister Krishna Lal Pawar
Panchayat Minister Krishna Lal Pawar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मीटिंग हुई. बैठक में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार उस समय गुस्से से लाल हो गए, जब बैठक में कई अधिकारी शामिल नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने मीटिंग में मौजूद कई जूनियर अधिकारियों को बाहर निकलने के लिए कह दिया. साथ ही मीटिंग गैरहाजिर रहने पर शूगर मिल एमडी समेत कई अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया.

जब मंत्री को आया गुस्सा: दरअसल, जिला विकास भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मीटिंग थी. मंत्री पंवार समय से मीटिंग में पहुंच गए. मीटिंग में सर्वप्रथम में उन्होंने अधिकारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि शुगर मिल रोहतक की एमडी व आरटीए सचिव, डीईटीसी, सहकारिता के महाप्रबंधक व महम मार्केट कमेटी के सचिव मौजूद नहीं है. जबकि इन विभागों के जूनियर अधिकारियों को मीटिंग में भेजा गया है. ऐसे में कृष्ण लाल पंवार ने इन जूनियर अधिकारियों को भी मीटिंग से बाहर जाने के लिए कह दिया.

9 शिकायतों को मौके पर निपटाया: इसी के साथ उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि परिवेदना समिति की मीटिंग में हाजिर रहना वरिष्ठ अधिकारियों के लिए जरूरी है. ऐसे में अधिकारी मीटिंग में भाग लेना सुनिश्चित करें. अधिकारी मीटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निपटारा करें. परिवेदना समिति की मीटिंग के एजेंडे में कुल 16 शिकायत शामिल की गई थी. जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. तथा अन्य शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.

मकान धारक को बनाया मकान मालिक: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया गया है. जिसके अनुसार लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग जमीन पर 100 से 500 गज 20 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है. तो सरकार द्वारा कलेक्टर रेट पर मकान धारक को मकान मालिक बनाने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: साथी को छुड़ाने आए बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत, एक पुलिस कर्मी भी घायल

ये भी पढ़ें: जींद की नई अनाज मंडी में रेड करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम, खामियां पाए जाने पर दुकानदारों पर लगा जुर्माना

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मीटिंग हुई. बैठक में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार उस समय गुस्से से लाल हो गए, जब बैठक में कई अधिकारी शामिल नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने मीटिंग में मौजूद कई जूनियर अधिकारियों को बाहर निकलने के लिए कह दिया. साथ ही मीटिंग गैरहाजिर रहने पर शूगर मिल एमडी समेत कई अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया.

जब मंत्री को आया गुस्सा: दरअसल, जिला विकास भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मीटिंग थी. मंत्री पंवार समय से मीटिंग में पहुंच गए. मीटिंग में सर्वप्रथम में उन्होंने अधिकारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि शुगर मिल रोहतक की एमडी व आरटीए सचिव, डीईटीसी, सहकारिता के महाप्रबंधक व महम मार्केट कमेटी के सचिव मौजूद नहीं है. जबकि इन विभागों के जूनियर अधिकारियों को मीटिंग में भेजा गया है. ऐसे में कृष्ण लाल पंवार ने इन जूनियर अधिकारियों को भी मीटिंग से बाहर जाने के लिए कह दिया.

9 शिकायतों को मौके पर निपटाया: इसी के साथ उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि परिवेदना समिति की मीटिंग में हाजिर रहना वरिष्ठ अधिकारियों के लिए जरूरी है. ऐसे में अधिकारी मीटिंग में भाग लेना सुनिश्चित करें. अधिकारी मीटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निपटारा करें. परिवेदना समिति की मीटिंग के एजेंडे में कुल 16 शिकायत शामिल की गई थी. जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. तथा अन्य शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.

मकान धारक को बनाया मकान मालिक: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया गया है. जिसके अनुसार लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग जमीन पर 100 से 500 गज 20 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है. तो सरकार द्वारा कलेक्टर रेट पर मकान धारक को मकान मालिक बनाने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: साथी को छुड़ाने आए बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत, एक पुलिस कर्मी भी घायल

ये भी पढ़ें: जींद की नई अनाज मंडी में रेड करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम, खामियां पाए जाने पर दुकानदारों पर लगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.