रेवाड़ी: शहर में नगर परिषद की टीम की ओर से लावारिश पशुओं को सड़कों से हटाया जा रहा है. सड़कों पर पकड़े गये पशुओं को गौशाला में छोड़ा जाता है. सोमवार को टीम ने कृष्णा नगर इलाके में कई पशुओं को पकड़ा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर कई पशुओं को छुड़ा लिया. ठेकेदार ने मामले की शिकायत एसपी और डीसी से की है.
रोजाना 50 पशुओं को पकड़ने का है लक्ष्यः बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से सड़कों पर खुलेआम घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए एक टेंडर के माध्यम से एक ठेकेदार का चयन किया गया है. ठेकेदार को रोजाना 40 से 50 पशुओं को पकड़ने के लिए आदेश मिला है. कृष्ण नगर इलाके में टीम पर हमले के बारे में ठेकेदार ने बताया कि पशुपालक हम पर हमला करते हैं. अभी तक तीन दिन में सैकड़ों की संख्या में पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भिजवा चुके हैं. ठेकेदार ने कहा कि हमारी टीम पर हमला नहीं हो, इसके लिए हमने पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस टीम रहने पर हम सुरक्षित रूप अपना काम करेंगे.
जल्द पुलिस बल की होगी तैनातीः रेवाड़ी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) संदीप मलिक ने कहा कि "आज सुबह पशु पकड़ने वाले ठेकेदार ने शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया है कि पशुपालकों द्वारा उन पर हमले किए जा रहे हैं. इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए जाएंगे और शहर को कैटल फ्री बनाएंगे. सड़कों पर खुलेआम पशुओं को घूमने नहीं दिया जाएगा.