सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में इनेलो की हलका स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक के दौरान भाजपा व जेजेपी पर जमकर कर हमला बोला. अभय चौटाला ने चिट्टा तस्करों पर भाजपा सरकार द्वारा शरण देने का भी गंभीर आरोप लगाया. वहीं डबवाली से विधायक रहे अजय सिंह चौटाला पर डबवाली में विकास न करवाने व लोगों की जेब से पैसे निकालने के आरोप लगाए हैं.
अभय चौटाला ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर तंज कसते हुए कहा कि नशे पर अंकुश तब तक नहीं लगेगा, जब तक सरकार इस पर पुख्ता कदम नही उठाएगी. चौटाला ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नशे के कारोबारी को संरक्षण देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि गांव खुइयाँ मलकाना के सरपंच प्रतिनिधि को लाखों रुपए के नशे के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उस पर कार्रवाई करने के बजाए उसे छुड़वा दिया गया. आज पूरा हरियाणा नशे की चपेट में आया हुआ है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाए इधर-उधर के कार्यों में अपना समय बर्बाद कर रही है.
यह भी पढें: CM विंडो पर आई शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी