ETV Bharat / state

अभय चौटाला का सीएम मनोहर लाल पर बड़ा बयान, कहा- नशे के काम में शामिल हैं मुख्यमंत्री - abhay chautala sirsa

इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर बड़ा आरोप लगाया है. अभय चौटाला ने कहा है कि मनोहर लाल खट्टर नशे के काम में शामिल हैं.

abhay chaulata comment on cm manohal lal khattar
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:30 PM IST

सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया कि बीजेपी नेता नशा बेचते हैं. बता दें कि सीएम मनोहर ने जनसभा में कहा था कि हमारा एक नेता राजेंद्र देसूजोधा भी नशे में शामिल था, जिसे हमने दूर किया.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नशे के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कालांवाली से बीजेपी की टिकट कटने के बाद अकाली दल से चुनाव लड़ रहे हैं. राजेंद्र देसूजोधा का नाम लेना सीएम की तड़प को दिखा रहा है.

अभय चौटाला बोले- नशे के काम में शामिल मुख्यमंत्री, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नशे के काम में शामिल- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल पर नशा बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर भी नशे में भागीदारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल की नशे में भागीदारी नहीं तो पवन बेनीवाल को क्यों गिरफ्तार नहीं करती.

माफी मांगे और प्रदेश छोड़ कर जाएं मुख्यमंत्री- अभय चौटाला

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का अपना तो कोई आगे पीछे है नहीं वो लोगों के घर उजाड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और हरियाणा छोड़ कर चले जाना चाहिए.

पवन बेनीवाल नशा बेचता है- अभय चौटाला

उन्होंने देसूजोधा का बचाव करते हुए कि वो अपने इलाके से पूरी तरह से वाकिफ है और उन्होंने कहा कि देसूजोधा तो नशा नहीं बेचता लेकिन ऐलनाबाद बीजेपी प्रत्याशी पवन बेनीवाल पर लगातार नशे बेचने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर युवा पीढ़ी को खराब करने का आरोप लगाया.

15 पार नहीं होगी बीजेपी- अभय चौटाला

सीएम के अभय चौटाला को ऐलनाबाद सीट बचाने की चुनौती पर अभय चौटाला ने कहा कि 75 पार का दावा करने वाले 15 पार नहीं होंगे, रही बात ऐलनाबाद सीट की तो यहां की जनता सरकार को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है

सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया कि बीजेपी नेता नशा बेचते हैं. बता दें कि सीएम मनोहर ने जनसभा में कहा था कि हमारा एक नेता राजेंद्र देसूजोधा भी नशे में शामिल था, जिसे हमने दूर किया.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नशे के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कालांवाली से बीजेपी की टिकट कटने के बाद अकाली दल से चुनाव लड़ रहे हैं. राजेंद्र देसूजोधा का नाम लेना सीएम की तड़प को दिखा रहा है.

अभय चौटाला बोले- नशे के काम में शामिल मुख्यमंत्री, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नशे के काम में शामिल- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल पर नशा बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर भी नशे में भागीदारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल की नशे में भागीदारी नहीं तो पवन बेनीवाल को क्यों गिरफ्तार नहीं करती.

माफी मांगे और प्रदेश छोड़ कर जाएं मुख्यमंत्री- अभय चौटाला

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का अपना तो कोई आगे पीछे है नहीं वो लोगों के घर उजाड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और हरियाणा छोड़ कर चले जाना चाहिए.

पवन बेनीवाल नशा बेचता है- अभय चौटाला

उन्होंने देसूजोधा का बचाव करते हुए कि वो अपने इलाके से पूरी तरह से वाकिफ है और उन्होंने कहा कि देसूजोधा तो नशा नहीं बेचता लेकिन ऐलनाबाद बीजेपी प्रत्याशी पवन बेनीवाल पर लगातार नशे बेचने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर युवा पीढ़ी को खराब करने का आरोप लगाया.

15 पार नहीं होगी बीजेपी- अभय चौटाला

सीएम के अभय चौटाला को ऐलनाबाद सीट बचाने की चुनौती पर अभय चौटाला ने कहा कि 75 पार का दावा करने वाले 15 पार नहीं होंगे, रही बात ऐलनाबाद सीट की तो यहां की जनता सरकार को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है

Intro:एंकर -इनैलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया कि भाजपा के नेता नशा बेचते है। उन्होंने कहा कि नशे के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कालांवाली से भाजपा की टिकट कटने के बाद अकाली दल से चुनाव लड़ रहे है राजेंद्र देसूजोधा का नाम लेना सीएम की तड़पन जारी की है। उन्होंने साफ़ तौर पर ऐलनाबाद से भाजपा उम्मीदवार पवन बेनीवाल पर नशा बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर भी नशे में भागीदारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल की नशे में भागीदारी नहीं तो पवन बेनीवाल को क्यों गिरफ्तार नहीं करती।
Body:वीओ 1 उन्होंने देशुजोधा का बचाव करते हुए कि वो अपने इलाके से पूरी तरह से वाकिफ़ हूं और उन्होंने कहा कि देशुजोधा तो नशा नही बेचता लेकिन ऐलनाबाद भाजपा प्रत्याशी पवन बेनीवाल पर लगातार नशे बेचने के आरोप लगते रहे है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर युवा पीढ़ी को खराब करने का आरोप लगाया।

वीओ 2 सिरसा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनावी सभा में कहा था कि इस बार भाजपा इनेलो के गढ़ को ढाहने का काम करेगी,सी एम ने कहा की पांचो सीट पर हमारी जीत होगी, सी एम के बयान पर अभय चौटाला का पलटवार आया अभय चौटाला ने कहा की 75 पार का दावा करने वाले 15 पार नहीं होंगे,रही बात ऐलनाबाद सीट की तो यहाँ की जनता सरकार को जवाब देगी।

वीओ 3 - अभय चौटाला ने सी एम मनोहर लाल के बयान पलटवार करते हुए कहा की 24 तारीख को जब नतीजे आ जायेंगे तो सबको पता चल जायेगा। अभय ने कहा की ऐलनाबाद की सीट पर जीत का बड़ा दावा करते है लकिन ऐलनाबाद की जनता सरकार को बड़ा सबक सिखाएगी,जो इस सरकार ने ऐलनाबाद क्षेत्र के साथ भेदभाव किया उसका जवाब इस इलाके की जनता देगी। अभय चौटाला ने ऐलनाबाद से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी पवन बेनीवाल पर चिट्टा बेचने का आरोप लगाते हुए कहा की अगर वो चिट्टा नहीं बेचते तो सार्वजनिक रूप से क्यों मेरे आरोप का जवाब नहीं देते।
बाइट - अभय चौटालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.