सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया कि बीजेपी नेता नशा बेचते हैं. बता दें कि सीएम मनोहर ने जनसभा में कहा था कि हमारा एक नेता राजेंद्र देसूजोधा भी नशे में शामिल था, जिसे हमने दूर किया.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नशे के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कालांवाली से बीजेपी की टिकट कटने के बाद अकाली दल से चुनाव लड़ रहे हैं. राजेंद्र देसूजोधा का नाम लेना सीएम की तड़प को दिखा रहा है.
मुख्यमंत्री नशे के काम में शामिल- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल पर नशा बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर भी नशे में भागीदारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल की नशे में भागीदारी नहीं तो पवन बेनीवाल को क्यों गिरफ्तार नहीं करती.
माफी मांगे और प्रदेश छोड़ कर जाएं मुख्यमंत्री- अभय चौटाला
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का अपना तो कोई आगे पीछे है नहीं वो लोगों के घर उजाड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और हरियाणा छोड़ कर चले जाना चाहिए.
पवन बेनीवाल नशा बेचता है- अभय चौटाला
उन्होंने देसूजोधा का बचाव करते हुए कि वो अपने इलाके से पूरी तरह से वाकिफ है और उन्होंने कहा कि देसूजोधा तो नशा नहीं बेचता लेकिन ऐलनाबाद बीजेपी प्रत्याशी पवन बेनीवाल पर लगातार नशे बेचने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर युवा पीढ़ी को खराब करने का आरोप लगाया.
15 पार नहीं होगी बीजेपी- अभय चौटाला
सीएम के अभय चौटाला को ऐलनाबाद सीट बचाने की चुनौती पर अभय चौटाला ने कहा कि 75 पार का दावा करने वाले 15 पार नहीं होंगे, रही बात ऐलनाबाद सीट की तो यहां की जनता सरकार को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है