सिरसा: सीआईए डबवाली पुलिस ने सिरसा में से होकर गुजरने वाली और गुजरात के मुंद्रा शहर से पंजाब के बठिंडा रिफाइनरी में जाने वाली कच्चे तेल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी पंजाब, यूपी और हरियाणा के निवासी हैं.
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीती 15 जनवरी को रानियां थाना के गांव खारिया और 7 फरवरी 2021 को कालांवाली थाना के गांव जगमालवाली क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी किया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कंपनी की शिकायत पर था विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें- भिवानी: मेडिकल कॉलेज के लिए ग्रामीणों ने दी थी 125 एकड़ जमीन, अब सरकार ने कहा- जगह अनफिट है
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं को सुलझाने के लिए सीआईए स्टाफ डबवाली के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पर आधारित टीम को जांच सौंपी थी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में जिला सिरसा में दो और जिला कैथल में एक वारदात समेत तीन वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों और उनके अन्य साथियों के बारे खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढे़ं- 15 साल की दुल्हन की विदाई के समय पहुंची पुलिस, 24 साल का दूल्हा और दुल्हन का चाचा गिरफ्तार