ETV Bharat / state

युवाओं ने जमापूंजी के पैसों से किसानों लिए की लंगर की व्यवस्था - रोहतक लंगर व्यवस्था किसान प्रदर्शन

रोहतक के युवाओं ने पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के लिए फल, पानी, चाय, मट्ठी और खाने की व्यवस्था की. इस बीच किसानों ने युवाओं का धन्यवाद किया.

youth arrange langar farmers rohtak
youth arrange langar farmers rohtak
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:17 PM IST

रोहतक: किसान आंदोलन सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. दिन बढ़ने के साथ-साथ दूसरे वर्गों के लोगों का साथ भी किसानों को मिल रहा है. शनिवार को रोहतक में युवाओं ने पॉकेट मनी से बचाए पैसों से किसानों के लिए लंगर और भोजन की व्यवस्था की.

रोहतक के युवाओं ने पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के लिए फल, पानी, चाय, मट्ठी और खाने की व्यवस्था की. इस बीच किसानों ने युवाओं का धन्यवाद किया.

युवाओं ने जमापूंजी के पैसों से किसानों लिए की लंगर की व्यवस्था

पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने कहा कि उन्हें हरियाणा के लोगों का जमकर सहयोग मिल रहा है. जिसकी वजह से उनका आंदोलन और भी मजबूत हो रहा है.

ये भी पढ़ें- महिला किसानों की सरकार को दो टूक, 'कानून रद्द करो नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी'

दरअसल रोहतक के टिटौली गांव में युवकों ने किसानों के लिए पॉकेट मनी के बचाए हुए रुपयों से भोजन का इंतजाम किया. किसानों का समर्थन करने वाले युवाओं ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा तब तक वो किसानों का समर्थन करेंगे.

रोहतक: किसान आंदोलन सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. दिन बढ़ने के साथ-साथ दूसरे वर्गों के लोगों का साथ भी किसानों को मिल रहा है. शनिवार को रोहतक में युवाओं ने पॉकेट मनी से बचाए पैसों से किसानों के लिए लंगर और भोजन की व्यवस्था की.

रोहतक के युवाओं ने पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के लिए फल, पानी, चाय, मट्ठी और खाने की व्यवस्था की. इस बीच किसानों ने युवाओं का धन्यवाद किया.

युवाओं ने जमापूंजी के पैसों से किसानों लिए की लंगर की व्यवस्था

पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने कहा कि उन्हें हरियाणा के लोगों का जमकर सहयोग मिल रहा है. जिसकी वजह से उनका आंदोलन और भी मजबूत हो रहा है.

ये भी पढ़ें- महिला किसानों की सरकार को दो टूक, 'कानून रद्द करो नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी'

दरअसल रोहतक के टिटौली गांव में युवकों ने किसानों के लिए पॉकेट मनी के बचाए हुए रुपयों से भोजन का इंतजाम किया. किसानों का समर्थन करने वाले युवाओं ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा तब तक वो किसानों का समर्थन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.