रोहतक: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में अब हरियाणा की खाप पंचायत भी मैदान में आ गई हैं. खाप पंचायतों ने आज महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर बैठक कर बड़ा फैसला लिया है, जिसके बारे में वह जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के बीच में ही घोषणा करेंगे. खाप पंचायतों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में अब खाप पंचायतें भी सक्रिय हो गई हैं. रोहतक में खाप पंचायत की बैठक में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे खिलाड़ियों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं और वह खिलाड़ियों के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. हरियाणा से करीबन 70 खाप पंचायत राज महम का ऐतिहासिक चबूतरा पर इकट्ठा हुई. इस दौरान किसान संगठन व अन्य सामाजिक संगठन भी इस बैठक में मौजूद रहे.
खाप पंचायतों ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान इन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. खाप पंचायतों का कहना है कि उन्होंने खिलाड़ियों के पक्ष में काफी बड़ा फैसला लिया है जिसकी वे जंतर मंतर पर जाकर खिलाड़ियों के बीच में घोषणा करेंगे. खाप प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें, अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
पढ़ें : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पहलवानों को दिया समर्थन, बोले- मध्यस्थता करने को तैयार
खाप पंचायतों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों के साथ गलत कार्य किया है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. खाप पंचायतों का फैसला पूरी तरह से अटल फैसला है. वह किसी भी कीमत में अब पीछे हटने वाले नहीं हैं. रोहतक में खाप पंचायत ने स्पष्ट किया कि या तो सरकार आरोपी को गिरफ्तार करें, नहीं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.